Jio Bharat Plans: भारत में रिलायंस जियो ने कार्बन कंपनी के साथ साझेदारी में किफायती स्मार्ट 4जी फोन लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में जियो भारत फोन को सिर्फ 999 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी अपने इस किफायती फोन को देशभर के सभी रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध करेगी।
7 जुलाई 2023 से जियो भारत फोन को बिक्री शुरू होगी। इससे पहले ही फोन लोगों के बीच सुर्खियों में है।JioBharat Phone के अलावा कंपनी ने दो रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए हैं। एक 28 दिन और दूसरा 365 दिनों की वैधता के साथ है। आइए जियो के दो नए प्लान के बारे में जानते हैं।
Reliance Jio Bharat Plans
रिलायंस जियो ने नए जियो भारत प्लान को लॉन्च किया है जिनकी कीमत 123 रुपये और 1234 रुपये है। दोनों प्लान अलग-अलग कीमत और बेनिफिट्स के साथ है। हालांकि, इन किफायती प्लान को जियो ब्रांडिंग वाले फोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
Reliance Jio Bharat New Plans
जियो भारत प्लान को सिर्फ 123 रुपये में पेश किया गया है, जिसकी वैधता 28 दिनों तक की है। इसमें 0.5GB प्रति दिन का डेटा लाभ मिलता है। 28 दिन के साथ ये कुल 14GB डेटा की सुविधा प्रदान करता है।
जियो भारत का दूसरा प्लान 1,234 रुपये की कीमत में आता है। इतने रुपये में आपको पूरे साल के लिए हर दिन 0.5GB डेटा की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है। 365 दिन यानी 1 साल की वैधता वाला ये रिचार्ज प्लान हर दिन 0.5GB के अनुसार कुल 168GB डेटा की सुविधा के साथ आता है।
जियो भारत फोन के नए रिचार्ज प्लान
इसके अलावा दो नए प्लान जियो भारत फोन के साथ साझेदारी में लॉन्च फोन के लिए हैं। एक प्लान की कीमत 179 रुपये है जो 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। जबकि, दूसरा प्लान 1799 रुपये में आता है जिसकी वैधता 1 साल की है। ये दोनों प्लान जियो भारत प्लान के समान बेनिफिट्स के साथ हैं।