iPhone SE 4 Launch Price: एप्पल कल यानी 19 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसमें कंपनी अपना सबसे सस्ता iPhone SE 4 लॉन्च कर सकती है। इस बार डिवाइस में कुछ बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। हालांकि लॉन्च से पहले ही डिवाइस के ज्यादातर फीचर्स लीक हो गए हैं। इस बार फोन में नया डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर कैमरे होने की बात कही जा रही है। Apple के CEO टिम कुक ने खुद आगामी लॉन्च इवेंट के बारे में जानकारी दी है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि iPhone SE 4 आखिरकार कल लॉन्च हो जाएगा। हालांकि, टीजर में प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। चलिए इसके बारे में जानें…
Photo Credit: Majin Bu
iPhone 14 जैसा होगा लुक
लीक्स से पता चलता है कि iPhone SE 4 में बड़े बदलाव किए जाएंगे, जो मोटे बेजल वाले iPhone SE 3 के कॉम्पैक्ट डिजाइन से अलग होगा। इसके बजाय फोन में iPhone 14 जैसा लुक होने की उम्मीद है, जो एल्युमिनियम और ग्लास बिल्ड, फ्लैट एज और बेहतर Durability के लिए Apple के सिरेमिक शील्ड के साथ आ सकता है। यही नहीं टच आईडी को फेस आईडी से बदला जा सकता है, जो SE को भी एप्पल के मौजूदा iPhones के साथ रखेगा। डिस्प्ले में पतले बेजल और iPhone 14 के साइज के जैसा नॉच होने की उम्मीद है।
Photo Credit: Majin Bu
iPhone SE 4 में पावरफुल चिपसेट
नए iPhone SE में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले होने की भी उम्मीद है, जो iPhone SE 3 पर 4.7-इंच IPS LCD स्क्रीन से बड़ा अपग्रेड है। यह बदलाव बेहतर कंट्रास्ट, डार्क ब्लैक कलर और ज्यादा वाइब्रेंट कलर्स लाएगा। हालांकि, OLED डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है। iPhone SE 4 में A18 चिपसेट मिल सकता है, जो रेगुलर iPhone 16 के जैसा प्रोसेसर ऑफर करेगा। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एप्पल इसके बजाय A17 Pro चिपसेट का ऑप्शन चुन सकता है, जो अभी भी बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है।
Photo Credit: Majin Bu
मिलेगा Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट?
अच्छी खबर यह है कि फोन Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेगा, क्योंकि दोनों चिप्स A18 और A17 Pro वाले फोन्स में Apple के AI फीचर्स मिलते हैं। फोन में कम से कम 8GB RAM होगी, क्योंकि एप्पल इंटेलिजेंस को चलाने के लिए यह मिनिमम रिक्वायरमेंट है। जबकि फोटोग्राफी के मामले में iPhone SE 4 में भी एक बड़ा कैमरा अपग्रेड मिल सकता है। जिसमें 48-मेगापिक्सल का रियर सेंसर हो सकता है, जो iPhone SE 3 के 12-मेगापिक्सल कैमरे से एक बड़ा अपग्रेड है। फ्रंट कैमरे को भी 24-मेगापिक्सल सेंसर के साथ अपग्रेड मिलने की उम्मीद है।
Photo Credit: Majin Bu
iPhone SE 4 की कितनी हो सकती है कीमत
iPhone SE 4 अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन भारत में इसकी कीमत 50 हजार रुपये से कम रहने की संभावना है। इसके बेस वेरिएंट का प्राइस 49,900 रुपये होने की बात कही जा रही है। यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो कम पैसों में iPhone खरीदना चाहते हैं और एप्पल के AI फीचर्स का भी मजा लेना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें : गर्मियों से पहले सिर्फ 23990 में यहां मिल रहा है दमदार AC, देखें तीन बेस्ट Deals!