---विज्ञापन---

Apple के सबसे सस्ता iPhone SE 4 में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, जानें iPhone SE 3 से कैसे होगा अलग

iPhone SE 4 Features: एप्पल जल्द ही अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसके फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं। नए डिवाइस में इस बार 7 बड़े बदलाव हो सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 9, 2025 13:34
Share :
iPhone SE 4 Launch

iPhone SE 4 Launch: एप्पल अगले हफ्ते अपना सबसे सस्ता iPhone यानी iPhone SE 4 लॉन्च करने वाला है। आने वाले फोन में कई बदलाव होने की उम्मीद है और ज्यादातर इस बार बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं जिसमें डिजाइन और फीचर्स दोनों में ये बदलाव होंगे। ऐसे में अगर आप भी एक नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार कर लें। नया आईफोन खास AI फीचर्स से लैस हो सकता है जो आपको सस्ते में प्रीमियम फील देगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

नया डिजाइन

नए iPhone SE 4 में सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन में हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए iPhone SE 4 में होम बटन को हटा दिया जाएगा और नया डिजाइन पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि फोन नॉच के साथ आएगा। पहले कहा जा रहा था कि इस नए iPhone में डायनेमिक आइलैंड मिलेगा।

---विज्ञापन---

Face ID

iPhone SE सीरीज के इतिहास में पहली बार है जब ये फोन Touch ID के साथ नहीं बल्कि Face ID के साथ आएगा। स्लिमर बेजल और नॉच के साथ नई डिजाइन लैंग्वेज जिसमें Touch ID के बजाय Face ID शामिल होने वाली है।

iPhone 16 सीरीज जितना पावरफुल

iPhone SE सीरीज के इतिहास ने हमें कुछ सबसे खास मिलता है तो वह यह है कि फोन में हमेशा कंपनी का सबसे पावरफुल प्रोसेसर होता है। लीक्स में इस बार भी कहा जा रहा है कि डिवाइस A18 चिपसेट के साथ आ सकता है।

Apple इंटेलिजेंस

iPhone SE 4 एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करने वाला सबसे किफायती iPhone बनने की भी उम्मीद है। फोन में सभी AI फीचर्स को सपोर्ट करने की उम्मीद है। डिवाइस नई Siri और खास AI फीचर्स ऑफर कर सकता है।

iOS 18

एप्पल iPhone SE 4 में लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पेश करने वाला है। दरअसल, फोन में लेटेस्ट वर्जन पहले से इंस्टॉल हो सकता है। साथ ही, फोन में कई जेनरेशन के सॉफ्टवेयर अपडेट भी दिए जाएंगे। जिससे ये एक फ्यूचर प्रूफ फोन बन जाएगा।

iPhone SE 4 Launch

Photo Credit: Apple Hub

कैमरा अपग्रेड

एप्पल इस बार iPhone SE 4 में सिंगल रियर कैमरा सेटअप पेश करने वाला है लेकिन यह नए iPhones की तरह ही नए 48MP सेंसर के साथ आ सकता है। जिससे ये फोन फोटोग्राफी में भी काफी शानदार हो सकता है।

USB Type-C

लेटेस्ट iPhone 16 की तरह Apple अब सभी iPhones में USB Type-C पोर्ट स्टैन्डर्ड बना रहा है। जिसके चलते अब iPhone SE 4 में भी हमें USB Type-C पोर्ट देखने को मिल सकता है जो इसे और भी खास बना देगा। iPhone SE 3 में ये सभी फीचर्स मिसिंग हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 09, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें