---विज्ञापन---

iPhone वालों के लिए गुड न्यूज! Camera में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव  

iPhone Camera Update: अगर आप भी आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो कंपनी आपके लिए जल्द ही बड़ा अपडेट ला रही है जिसके बाद कैमरा कंट्रोल पूरी तरह से बदल जाएंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 19, 2025 16:00
Share :
iPhone Camera Update

iPhone Camera Update: एप्पल ने पिछले साल अपने कई iPhone मॉडल्स के लिए iOS 18 का बड़ा अपडेट जारी किया था जिसमें कई नए फीचर्स को रोल आउट किया गया। इसी सीरीज के नेक्स्ट अपडेट में कंपनी ने अपने आईफोन्स में AI फीचर्स को भी ऐड किया। हालांकि अब iOS 19 को लेकर एक के बाद एक लीक्स सामने आ रहे हैं जो नेक्स्ट OS अपडेट होने वाला है लेकिन अभी इस अपडेट के रिलीज होने में 6 महीने बाकी हैं। बावजूद इसके अभी से इस नए अपडेट के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं। कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी कैमरा में सबसे बड़ा बदलाव करने जा रही है। चलिए इसके बारे में जानें…

कैमरा ऐप का बदलेगा डिजाइन

हाल ही में एक नए लीक से पता चला है कि नए iOS में एक नया कैमरा ऐप डिजाइन होगा। Front Page Tech द्वारा हाल ही में एक YouTube वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि कैमरा ऐप अपडेट के बाद थोड़ा अलग दिखाई देगा। सबसे बड़ा बदलाव कैमरा कंट्रोल के मेन्यू में देखने को मिलेगा। रीडिजाइन से कैमरा एप्लिकेशन Vision OS सॉफ्टवेयर में देखे गए मेन्यू जैसी लग रही है।

---विज्ञापन---

iPhone camera update

खास कंट्रोल मेन्यू

यही नहीं iOS 18 की तुलना में नए अपडेट के बाद कैमरा में ज्यादा व्यू दिखाई दे रहा है। कैमरा कंट्रोल स्क्रीन के निचले हिस्से में वीडियो और फोटो के बीच स्प्लिट किया गया है। इसके अलावा स्वाइप करने पर खास कंट्रोल मेन्यू में यूजर्स को एक स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड करने, टाइमर चालू करने और कई अन्य फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा मिल रही है।

---विज्ञापन---

आ रहे हैं ये नए फीचर्स

हालांकि अभी कंपनी iOS 18 के साथ भी कई और नए फीचर्स को लाने की तैयारी कर रही है। नेक्स्ट अपडेट के साथ आपको आईफोन पर प्रायोरिटी नोटिफिकेशन नाम का एक नया फीचर मिलने वाला है जिसके बाद आपके एक भी नोटिफिकेशन मिस नहीं होगा। साथ ही कंपनी नए बिल्ट-इन इमोजी भी पेश करने जा रही है। कंपनी इन्हें iOS 18.3 या 18.4 अपडेट में ऐड कर सकती है।

ये भी पढ़ें : iPhone में आ रहे हैं ये 3 धांसू फीचर्स, एक तो मिस नहीं होने देगा पार्टनर का मैसेज

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 19, 2025 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें