---विज्ञापन---

iPhone 16 सीरीज की औंधे मुंह गिरी कीमत, iPhone 17 का वेट करें या खरीद लें

iPhone 16 Series Price Drop: इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बड़ी सेल चल रही है जिसमें पूरी iPhone 16 सीरीज पर बड़ी छूट मिल रही है। सीरीज के सबसे महंगे फोन पर भी बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 16, 2025 11:55
Share :

iPhone 16 Series Price Drop: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों रिपब्लिक डे सेल चल रही है, जिसे कंपनी ने मोन्यूमेंटल सेल नाम दिया है। ये सेल इस बार 19 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में iPhone 16 सीरीज पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। iPhone 16 (128GB) अब सिर्फ 67,999 रुपये में उपलब्ध है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 79,999 रुपये से कम है। यानी फोन पर 12,000 रुपये की छूट मिल रही है। ग्राहक HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट भी ले सकते हैं, जो डिवाइस खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए ऑफर को और भी जबरदस्त बनाता है।

iPhone 16 Pro और Pro Max पर बड़ी छूट

iPhone 16 Pro की कीमत अब 1,12,900 रुपये हो गई है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 1,19,900 रुपये से 7,000 रुपये सस्ता है। बता दें कि यह कम कीमत सिर्फ वाइट कलर वेरिएंट पर मिल रही है, जबकि अन्य कलर वैरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा, ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए 5,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं, जिससे लास्ट प्राइस और कम हो जाएगा। सीरीज के सबसे महंगे मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत भी अब 1,37,900 रुपये हो गई है, जो 1,44,900 रुपये में आता है, बेस वेरिएंट पर 7,000 रुपये की छूट मिल रही है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro

iPhone 17 का वेट करें या खरीद लें

iPhone 16 खरीदने का ये परफेक्ट टाइम है, क्योंकि Apple इस साल सितंबर में iPhone 17 लॉन्च करेगा। लीक्स के अनुसार iPhone 17 सीरीज में अपने पिछले मॉडल iPhone 16 की तुलना में कई अपग्रेड आने की उम्मीद है। सबसे बड़ा अपग्रेड चिपसेट में हो सकता है जहां नई A19 बायोनिक चिप हो सकती है। इससे मल्टीटास्किंग और बेहतर स्पीड मिलेगी। डिजाइन के लिहाज से, iPhone 17 में पतले बेजल होंगे। इतना ही नहीं इस बार नए डिवाइस में हाई रिफ्रेश रेट होगा।

---विज्ञापन---

USB-C पोर्ट में बदलाव

इतना ही नहीं इस बार एक और बड़ा अपग्रेड फास्ट चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB-C पोर्ट में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा, iPhone 17 में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी भी मिल सकता है, जो ज्यादा इमर्सिव और फ्यूचरिस्टिक एक्सपीरियंस देगा। कुल मिलाकर, iPhone 17 में iPhone 16 की तुलना में बड़े अपग्रेड होने की संभावना है। लीक्स से पता चलता है कि इसमें Apple इंटेलिजेंस अपडेट, एक बेहतर कैमरा सिस्टम, एक नया डिजाइन होगा।

ये भी पढ़ें : Sim Card खरीदने के नियमों में बदलाव; PMO ने जारी की नई एडवाइजरी

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 16, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें