---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 16 की बिक्री पर इस देश में रोक क्यों? बैन को हटाने का फैसला जल्द

iPhone 16 Ban in Indonesia: इंडोनेशिया जल्द ही iPhone 16 पर लगे बैन को हटा सकता है। आइये जानें क्यों यहां सरकार ने एप्पल आईफोन की बिक्री पर रोक लगाई।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 26, 2025 17:32
iPhone 16 Ban in Indonesia

iPhone 16 Ban in Indonesia: कुछ वक्त पहले इंडोनेशिया ने iPhone 16 की बिक्री पर बैन लगाया था जो अब जल्द ही हट सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया का उद्योग मंत्रालय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद Apple को आवश्यक परमिट देने के लिए तैयार है। MoU में बताया गया है कि Apple इंडोनेशिया में $1 बिलियन का इन्वेस्टमेंट करेगा, जिसमें AirTags की मैन्युफैक्चरिंग के लिए बाटम द्वीप पर एक प्लांट के लिए फंडिंग भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी स्थानीय लोगों के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट ट्रेनिंग देगी। हालांकि, Apple ने अभी तक देश में iPhone बनाने की किसी प्लानिंग के बारे में नहीं बताया है।

लोकल प्रोडक्शन सेटअप करेगा एप्पल

इस हफ्ते जल्द ही एक औपचारिक घोषणा हो सकती है, हालांकि ब्लूमबर्ग ने यह भी चेतावनी दी है कि यह डील फाइनल नहीं है। यह पहले की अपेक्षाओं से बदलाव का संकेत देता है कि Apple इंडोनेशिया के नियमों का पालन करने के लिए लोकल प्रोडक्शन सेटअप कर सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गिरावट की आंधी में भी डटे रहे, ये हैं Nifty के 6 बाहुबली स्टॉक्स, क्या आपके पास है कोई?

बैन हटा देगी डील?

बताया जा रहा है कि यह डील ऑफिशियल तौर पर उस बैन को हटा देगी जिसने देश में iPhone 16 की बिक्री को रोक दिया था। यही नहीं इसके लिए मंत्रालय नए बिक्री परमिट की घोषणा करने के लिए भी एक प्रेस ब्रीफिंग की प्लानिंग कर रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है कि इंडोनेशिया में भी जल्द ही ग्राहकों के लिए iPhone 16 सीरीज खरीदना आसान हो जाएगा। चलिए जानें इंडोनेशिया ने iPhone 16 पर बैन क्यों लगाया गया।

---विज्ञापन---

इंडोनेशिया ने iPhone 16 पर क्यों लगाया बैन?

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पिछले साल इंडोनेशिया ने iPhone 16 की बिक्री पर बैन लगा दिया था क्योंकि एप्पल ने सरकार की नीतियों का पालन नहीं किया था। इन नीतियों को न मानने कि वजह से सरकार ने कठोर कार्रवाई करते हुए एप्पल आईफोन को बैन करने का बड़ा फैसला लिया। दरअसल, एप्पल ने इंडोनेशिया की सरकार से इन्वेस्टमेंट करने की बात कही थी जिसे कंपनी ने पूरा नहीं किया।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 26, 2025 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें