---विज्ञापन---

iPhone यूजर्स को जोरदार झटका…डिलीट हो जाएगा डेटा; 18 दिसंबर है लास्ट डेट

Apple to Delete iCloud Backups: अगर आप भी कोई पुराना आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। कंपनी जल्द ही पुराने डिवाइस से iCloud बैकअप डिलीट करने जा रही है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 20, 2024 11:48
Share :
Apple to Delete iCloud Backups

Apple to Delete iCloud Backups: अगर आप अभी भी iOS 8 या उससे पहले के वर्जन पर चलने वाले iPhone, iPad या iPod का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, 18 दिसंबर, 2024 से इन डिवाइस के लिए iCloud बैकअप का सपोर्ट खत्म हो जाएगा। इस डेट के बाद, iCloud में सेव कोई भी बैकअप डिलीट कर दिया जाएगा और जब तक आप iOS 9 या उसके बाद के वर्जन पर अपडेट नहीं करते, तब तक आप नए बैकअप नहीं बना सकेंगे। इस बदलाव का मतलब है कि आपके ऐप, फाइल और सेटिंग आपके डिवाइस पर तो रहेंगी, लेकिन iCloud के जरिए उन्हें रीस्टोर करने का ऑप्शन गायब हो जाएगा।

अपडेट करना काफी आसान

अपने iCloud बैकअप को खोने से बचने के लिए, Apple यूजर्स से कार्रवाई करने का आग्रह कर रहा है। अगर आपका डिवाइस iOS 9 या उसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करता है, तो अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करना सबसे आसान उपाय है। कम्पेटिबल डिवाइस में iPhone 4S या नया, iPad 2 या नया और iPod touch (5वीं पीढ़ी या नया) शामिल हैं। अपडेट करना काफी आसान है: आप इसे सीधे अपने डिवाइस की सेटिंग से या iTunes या Finder का इस्तेमाल करके कंप्यूटर से कनेक्ट करके कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Image

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस

---विज्ञापन---

लगा सकते हैं ये जुगाड़

हालांकि, अगर आपका डिवाइस iOS 9 नहीं चला सकता है, तो आपके पास अभी भी ऑप्शन हैं। आप USB केबल और iTunes Windows या पुराने Mac पर या Finder macOS Catalina या बाद के वर्जन पर जाकर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने डेटा का कंप्यूटर पर मैन्युअल बैकअप ले सकते हैं। ये मैन्युअल बैकअप आपका डेटा iCloud के बिना भी सेफ रखेगा। Apple आपको एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए इन बैकअप को पासवर्ड से एन्क्रिप्ट करने की भी सुविधा देता है। कुछ यूजर्स के लिए, यह बदलाव परेशानी भरा लग सकता है, लेकिन कहीं न कहीं इसके साथ कंपनी यूजर्स को नए सॉफ्टवेयर पर लाने की तैयारी कर रही है।

स्विच करने के लिए बचा है कम टाइम

अगर आप किसी पुराने डिवाइस को संभाल कर रखे हुए हैं, तो अब इसे बदलने का टाइम आ गया है। अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करना या मैन्युअल बैकअप बनाना आपके डेटा को सेफ रखेगा। 18 दिसंबर बस आने ही वाला है, इसलिए स्विच करने के लिए बहुत लंबा इंतजार न करें। चाहे अपडेट के जरिए या मैन्युअल बैकअप के साथ अपनी जरूरी फ़ाइलों और सेटिंग्स को सेव कर लें।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 20, 2024 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें