Instagram Teen Account Protection: इंस्टाग्राम ने किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। अब इंस्टाग्राम पर 16 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स के अकाउंट को ‘Teen Account’ में बदल दिया जाएगा। इस नए अकाउंट में कई ऐसे फीचर होंगे जो किशोरों को ऑनलाइन सुरक्षित रखेंगे। कहीं न कहीं ये अपडेट पेरेंट्स की टेंशन खत्म कर देगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
टीन अकाउंट हुआ रोल आउट
इंस्टाग्राम ने टीन अकाउंट रोल आउट करना शुरू भी कर दिया है। मेटा प्लेटफॉर्म का कहना है कि यह इंस्टाग्राम के लिए साइन अप करने वाले किशोरों को जल्द ही टीन अकाउंट में रखना शुरू कर देगा और प्लेटफॉर्म इन बदलावों के बारे में किशोरों को इसकी सुचना भी देगा। इंस्टाग्राम टीन अकाउंट को सिस्टेमेटिक तरीके से रोल आउट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से होगी। इन क्षेत्रों में अब से 60 दिनों के अंदर बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी ने यह भी कहा है कि यूरोपीय संघ क्षेत्र को इस साल के अंत में यह वर्जन मिलेगा।
टीन अकाउंट में क्या होगा खास?
- प्राइवेट अकाउंट: हर किशोर अकाउंट डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट होगा, यानी कोई भी व्यक्ति बिना परमिशन के आपके पोस्ट नहीं देख पाएगा।
- लिमिटेड मैसेजिंग: किशोर केवल उन्हीं लोगों को मैसेज कर सकते हैं जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं।
- सेफ कंटेंट: हिंसा या गलत जानकारी वाला कंटेंट किशोरों को नहीं दिखाई देगा।
- कम टैग और मेंशन: किशोरों को बिना परमिशन के किसी भी पोस्ट में टैग या मेंशन नहीं किया जा सकता है।
- टाइम लिमिट: किशोरों को एक दिन में इंस्टाग्राम पर बिताए जाने वाले टाइम की लिमिट को सेट करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
- नाईट मोड: रात में इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन बंद रहेंगे। स्लीप मोड रात 10 बजे से सुबह 7 बजे के बीच चालू रहेगा और डीएम को ऑटो-रिप्लाई भेजेगा।
ये भी पढ़ें : Pager Blast in Lebanon: क्या है ये पेजर? जिसके फटने से गई कई लोगों की जान; हैक करना भी आसान?
इंडिया में कब मिलेगा ये अपडेट
कंपनी अभी केवल कुछ ही देशों में ये नई टीन अकाउंट सर्विस को रोल आउट कर रही है। भारत में इसे कब रोल आउट किया जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि साल के अंत तक भारत में भी ये सुविधा देखने को मिल सकती है।