अगर आप भी वीडियो बनाना और उन्हें एडिट करना पसंद करते हैं, तो इंस्टाग्राम आपके लिए एक शानदार तोहफा लेकर आया है। अब आपको भारी-भरकम सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इंस्टाग्राम ने अपना नया Edits ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल पर ही प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते हैं। इसमें मिलते हैं AI टूल्स, ग्रीन स्क्रीन, ट्रेंडिंग ऑडियो और कई मजेदार फीचर्स। यह ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो सोशल मीडिया पर शानदार वीडियो बनाकर छा जाना चाहते हैं। आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में सबकुछ।
इंस्टाग्राम ने एक नया ऐप हुआ लॉन्च
इंस्टाग्राम ने एक नया ऐप “Edits” लॉन्च किया है, जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का मुख्य काम वीडियो एडिट करना है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने जनवरी 2025 में इस ऐप के बारे में बताया था और अब यह ऐप पूरी दुनिया में उपयोग के लिए उपलब्ध है। यह ऐप खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है, जो अपने मोबाइल से ही वीडियो एडिट करना चाहते हैं।
Yesterday,
Instagram just dropped their new app, Edits 🎬, made for creators with tons of cool features like◾ Ideas (stickies, saved, collection),
◾ Inspiration,
◾ Projects,
◾ Camera,
◾ Insights,
◾ AI features, much more pic.twitter.com/yfajwjkHr8---विज्ञापन---— Rohan Keshri (@rohankeshri72) April 23, 2025
Edits ऐप की खास बातें
- Edits ऐप में पांच टैब दिए गए हैं Ideas, Inspiration, Projects, Camera और Insights
- Ideas टैब में यूजर्स अपने वीडियो बनाने के विचार और नोट्स सेव कर सकते हैं।
- Inspiration टैब में यूजर्स ट्रेंडिंग ऑडियो और रील्स देख सकते हैं, जो नए आइडिया देने में मदद करते हैं।
- Projects टैब में यूजर्स एक ही जगह पर अपने कई प्रोजेक्ट्स को मैनेज कर सकते हैं।
- Camera टैब ऐप का सबसे खास हिस्सा है। इसमें यूजर्स को हाई-क्वालिटी कैमरा, टाइमलाइन, ग्रीन स्क्रीन, ऑडियो लाइब्रेरी और AI-बेस्ड एडिटिंग टूल्स मिलते हैं। इनमें AI एनिमेशन, कटआउट और पब्लिशिंग टूल्स जैसी सुविधाएं भी हैं।
- Insights टैब यूजर्स को यह बताता है कि उनके वीडियो पर कितनी एंगेजमेंट हो रही है, जिससे वे अपनी परफॉर्मेंस को समझ सकते हैं।
Edits ऐप में आने वाले फीचर्स
इंस्टाग्राम इस ऐप में और नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रहा है। आगे चलकर AI की मदद से यूजर्स अपने वीडियो का लुक और फील बदल सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी कि वे अपने वीडियो के खास पलों को चुनकर उनमें एनिमेशन जोड़ सकें। ये सभी फीचर्स क्रिएटर्स को और भी प्रोफेशनल और जबरदस्त वीडियो बनाने में मदद करेंगे।
CapCut से मुकाबला
Instagram का नया Edits ऐप, ByteDance की CapCut ऐप को टक्कर देता है। CapCut ऐप TikTok की तरह चीनी कंपनी ByteDance का हिस्सा है और हाल ही में अमेरिका में कुछ समय के लिए बैन हो गया था। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश के बाद CapCut फिर से उपलब्ध हो गया। अब Instagram का Edits ऐप, US मार्केट में CapCut का बड़ा ऑप्शन बन सकता है। यह ध्यान देने वाली बात है कि Edits ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग इन करना जरूरी है। यह ऐप उन क्रिएटर्स के लिए एक अच्छा टूल हो सकता है जो अपने फोन से प्रोफेशनल वीडियो बनाना चाहते हैं और उसे सीधे इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहते हैं।