Instagram and Facebook Ad-Free Plans: फेसबुक और इंस्टाग्राम शुरुआत से ही Ad-Free प्लान्स का विरोध करते आये हैं। इसके बजाय, कंपनी हमेशा से फ्री पर भरोसा करती है, क्योंकि कंपनी विज्ञाप से ही आज मोटा पैसा कमा रही है। हालांकि यूरोपीय संघ के दबाव के बाद कंपनी को इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए Ad-Free प्लान्स को पेश करना पड़ा। बता दें कि फिलहाल ये प्लान्स केवल यूरोपीय यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हैं।
भारत में भी जल्द होंगे लॉन्च!
दूसरे शब्दों में, भारत में यूजर्स को उनके इंस्टाग्राम फीड पर अभी भी विज्ञापन देखने को मिलेंगे, चाहे वे चाहें या नहीं। हालांकि, अगर पेड सब्सक्रिप्शन प्लान्स EU में लोकप्रिय साबित होती हैं, तो यह संभव है कि कंपनी इसे भारत में भी ला सकती है। वर्तमान में, यदि आप यूरोप में हैं और ईयू द्वारा कवर किए गए क्षेत्र में आते हैं तो आप इंस्टाग्राम और फेसबुक की सदस्यता ले सकेंगे और Ad-Free एक्सपीरियंस मिलेगा। मेटा का कहना है कि वेब ब्राउजर के लिए वेब प्लान की कीमत 9.99 यूरो जबकि एंड्रॉइड और आईओएस ऐप के लिए 12.99 यूरो रखी है।
ये भी पढ़ें : X Subscription Plans: एक्स प्रीमियम लेने से पहले देख लें पूरी Price List, सिर्फ 244 रुपये में मिल रहे धांसू फीचर्स
अभी कीमत बहुत ज्यादा
हालांकि इन सभी प्लान्स की कीमत काफी ज्यादा है जिन्हें आप भारतीय रुपये में देखें तो यह 880-1150 रुपये होगा। अतीत में, फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि उनका मानना है कि विज्ञापन प्लेटफार्म मुक्त तो है लेकिन यह यूजर्स के साथ-साथ कंपनी के लिए भी आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है।
X से कितना महंगा?
इससे पहले एक्स ने भी अपने यूजर्स के लिए हाल ही में दो नए Ad-free वार्षिक और मासिक प्लान पेश किए हैं। भारत में बेसिक प्लान 244 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। जबकि सालाना प्लान को सब्सक्राइब करने के लिए आपको 2,590 रुपये देने होंगे। Instagram और Facebook से अगर आप इसे कंपेयर करें तो ये काफी ज्यादा है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि मेटा भारत में सस्ते Ad-free प्लान्स के साथ ही एंट्री लेगा।