Instagram New Feature: अमेरिका में TikTok पर रविवार से बैन लग सकता है, इससे पहले ही इंस्टाग्राम अपने वीडियो-बेस्ड फीचर Reels में कुछ नया लेकर आया है। जी हां, अब इंस्टाग्राम में एक नया रील्स फीड ऐड किया गया है, जिसमें वो वीडियो शामिल होंगे जिन्हें आपके दोस्तों ने लाइक किया है या जिन पर उन्होंने कमेंट किए हैं। इस फीचर का उद्देश्य दोस्तों के बीच इंटरैक्शन को और ज्यादा बढ़ावा देना है। कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए भी ये नया फीड पेश किया है। जहां लाइक या कमेंट की गई रील पर एक खास फ्लोटिंग बबल दिखाई दे रहा है। हमें भी ये नया Reels फीड मिल गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
नए फीड में क्या है खास
नए फीड में यूजर्स यह देख सकेंगे कि उनके दोस्तों ने कौन-कौन सी रील्स लाइक की हैं और उन पर बातचीत शुरू करने का ऑप्शन भी मिल रहा है। जैसे ही आप इन फ्लोटिंग बबल्स पर क्लिक करते हैं तो आपको मैसेज करने का ऑप्शन मिल जाता है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस नए अपडेट की घोषणा करते हुए कहा है कि हम चाहते हैं कि इंस्टाग्राम सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित न हो, बल्कि ऐसी जगह बने जहां लोग कंटेंट के जरिए अपने दोस्तों से भी जुड़ सकें।
ये भी पढ़ें : महंगे फोन छोड़ो… Realme ने लॉन्च किए दो सस्ते रंग बदलने वाले फोन, फीचर्स देखकर हो जाएंगे दीवाने!
पहले मिलता था ये खास फीचर
बता दें कि इससे पहले भी मेटा ने Instagram के लिए एक डेडिकेटेड एक्टिविटी फीड पेश की थी। हलांकि कुछ वक्त बाद कंपनी ने इसे हटा दिया था। अब ये नया फीड भी कुछ वैसा ही लग रहा है। कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी के लिए रोल आउट कर रही है लेकिन इस नए फीड को ऑफ करना ऑप्शन होगा या नहीं, इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह फीचर अभी कुछ ही देशों में शुरू किया जा रहा है और भविष्य में इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।
19 जनवरी से बैन हो जाएगा TikTok?
दूसरी ओर, 19 जनवरी से अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लग सकता है। इसी बीच पहले कहा जा रहा था कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टिकटॉक को खरीद सकते हैं। इसके बाद अमेरिका के मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट का नाम सामने आया, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसे में इंस्टाग्राम को उम्मीद है कि वह TikTok के यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर खींचने में सफल रहेगा।