---विज्ञापन---

गैजेट्स

Infinix का सबसे सस्ता AI स्मार्टफोन, गेमिंग के लिए है खास, जानिए कैसी है परफॉरमेंस

Infinix HOT 60 5G+ एक बेहद किफायती AI स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 10,499 रुपये है। कंपनी का दावा है कि खराब नेटवर्क एरिया में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। आइयें जानते हैं क्या यह वाकई वैल्यू फॉर मनी साबित होगा ?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 16, 2025 15:17

Infinix HOT 60 5G+ भारत में आ चुका है। इस फोन की कीमत 10,499 रुपये है। यह एक AI स्मार्टफोन है। डिजाइन के मामले में यह फोन आपको पसंद आएगा। कंपनी ने इस फोन को एडवांस 5G  टेक्नीक के साथ तैयार किया है। यह फोन ऐसे इलाकों में भी बेहतर नेटवर्क ऑफर करता है जहां खराब नेटवर्क मिलता है। खराब नेटवर्क एरिया में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। आइये जानते हैं क्या यह वाकई एक दमदार स्मार्टफोन साबित होगा?

---विज्ञापन---

डिजाइन और डिस्प्ले

Infinix Hot 60 5G+ का डिजाइन वाकई इम्प्रेस करता है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो इम्प्रेस करता है। यह बेहद लाइटवेट स्मार्टफोन है। लम्बे समय तक इस्तेमाल करने पर भी आपको दिक्कत नहीं होगी।  इस फोन में 6.7-इंच 120Hz पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जोकि काफी रिच और कलरफुल है। डिस्प्ले काफी स्मूथ है। गेमिंग के दौरान काफी मजा आएगा।  यह एक बजट फोन है और इसमें AI कॉल असिस्टेंस, राइटिंग असिस्टेंस, वॉइस असिस्टेंस और सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स देखने को मिलते हैं जो इसके वाकई वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं । इसके लिए फ़ोन के राईट साइड पर एक बटन दिया है।

---विज्ञापन---

कैमरा सेटअप

नए Infinix HOT 60 5G+  में फोटोग्राफी और वीडियो के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ़ोन के बैक पैनल पर  डुअल LED रिंग फ्लैश लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है और इसे पोर्टरेट लेंस का सुपोर्ट मिलता है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। दिन के समय आपको काफी अच्छे शॉट्स मिलते हैं  जबकि रात भी यह फोन निराश नहीं करता।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Infinix HOT 60 5G+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है जो XOS 15 के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन में 5,200mAh की बैटरी लगी है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस फोन में 12GB RAM (6GB+6GB) का सपोर्ट मिलता है। हैवी यूज़ करने के बाद भी फ़ोन समूथ रहता है। हीटिंग इशू फिलहाल नहीं है।

यह भी पढ़ें: ये है एसर का सबसे किफायती AI लैपटॉप, अब मुश्किल काम भी होगा आसानी से, खरीदने से पहले जानिए टॉप फीचर्स

First published on: Jul 16, 2025 03:17 PM

संबंधित खबरें