---विज्ञापन---

गैजेट्स

स्मार्टफोन एक्सपोर्ट हब कैसे बना भारत? Apple और Samsung ने इस तरह बदल दी तस्वीर

एक समय था जब भारत सिर्फ स्मार्टफोन खरीदता था लेकिन अब हम उन्हें बना भी रहे हैं और दुनियाभर में बेच भी रहे हैं। Apple और Samsung जैसी दिग्गज कंपनियां भारत को स्मार्टफोन निर्माण का ग्लोबल हब बना रही हैं। सरकार की नीतियां और भारतीयों की मेहनत से देश नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 21, 2025 21:46
make in india
make in india

एक समय था जब भारत दूसरे देशों से स्मार्टफोन मंगवाता था लेकिन अब हालात बदल गए हैं। Apple और Samsung जैसी बड़ी कंपनियां भारत में ही फोन बना रही हैं और दुनियाभर में भेज रही हैं। यह सिर्फ व्यापार नहीं बल्कि भारत को मजबूत बनाने की बड़ी जीत है। सरकार की अच्छी नीतियां, मेहनती लोग और बड़ा बाजार, इन सबकी वजह से भारत अब स्मार्टफोन बनाने का बड़ा केंद्र बन रहा है। यह बदलाव देश के लिए गर्व की बात है और आने वाले सालों में भारत और भी आगे बढ़ेगा

भारत में स्मार्टफोन उत्पादन में बढ़ोतरी

भारत में ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन शिपमेंट 2024 में 6% बढ़ा, जिसमें Apple और Samsung का 94% एक्सपोर्ट में योगदान रहा। काउंटरपॉइंट की ‘मेक इन इंडिया’ रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों कंपनियों ने भारत में उत्पादन तेजी से बढ़ाया है ताकि देश को ग्लोबल सप्लाई चेन में मजबूत किया जा सके और इंपोर्ट पर निर्भरता कम हो। भारत सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना ने भी इन ब्रांड्स को भारत में और ज्यादा निर्माण करने के लिए प्रेरित किया है।

---विज्ञापन---

Samsung ने बरकरार रखा पहला स्थान

Samsung ने 2024 में भारत के नंबर 1 स्मार्टफोन निर्माता के रूप में अपनी जगह बनाए रखी और उसकी बिक्री में 7% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के एक्सपोर्ट में भी 13% की बढ़त हुई, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी मजबूत रही। वहीं Vivo ने 14% की सालाना वृद्धि के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। Foxconn Hon Hai’s का उत्पादन भी 19% बढ़ा खासतौर पर iPhone 14, iPhone 15 और iPhone 13 की वजह से। दूसरी ओर Oppo को झटका लगा और वह चौथे स्थान पर आ गया क्योंकि उसके शिपमेंट में 34% की गिरावट आई।

Tata इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे तेज बढ़ने वाली कंपनी

2024 में Tata इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बनी, जिसकी उत्पादन वृद्धि 107% रही। इसमें iPhone 15 और iPhone 16 मॉडल का बड़ा योगदान था। पूरे मोबाइल हैंडसेट बाजार (स्मार्टफोन और फीचर फोन) में Dixon नंबर 1 निर्माता बनकर उभरी। ट्रांजिशन ब्रांड्स और Motorola के मजबूत शिपमेंट से कंपनी की बाजार में पकड़ और मजबूत हुई। स्मार्टफोन के मामले में भी Dixon ने 39% की सालाना बढ़त दर्ज की। इसमें ट्रांजिशन ब्रांड्स और Realme के साथ हुई नई साझेदारियों ने अहम भूमिका निभाई।

---विज्ञापन---

भारत बना स्मार्टफोन निर्माण का प्रमुख केंद्र

भारत में स्मार्टफोन निर्माण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे दुनियाभर की कंपनियों को बड़ा मौका मिल रहा है। कई ग्लोबल ब्रांड अब अपना उत्पादन अलग-अलग देशों में फैला रहे हैं ताकि किसी एक देश पर ज्यादा निर्भर न रहना पड़े। भारत एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है क्योंकि यहां बड़ा बाजार, सस्ती लेबर और सरकार की मदद करने वाली योजनाएं मौजूद हैं। 2025 में भारत में स्मार्टफोन उत्पादन तेजी से बढ़ सकता है और स्थानीय स्तर पर बनने वाले हिस्सों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 21, 2025 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें