---विज्ञापन---

16, 20 या 24? रात में क‍िस टेंपरेचर पर चलाएं AC? बिल और कमरा दोनों रहेंगे Cool

Ideal AC Temperature to Save Electricity: एयर कंडीशनर तो लगवा लिया लेकिन क्या आप भी इस बात से परेशान हैं कि कहीं महीने के अंत में ज्यादा बिजली बिल न आ जाए तो अपने AC को हमेशा इस टेम्परेचर पर चलाएं। इससे आपका बिल और कमरा दोनों Cool रहेंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 13, 2024 11:21
Share :
Ideal AC Temperature to Save Electricity

Ideal AC Temperature to Save Electricity: देश के कई हिस्सों में इस वक्त भयंकर गर्मी पड़ रही है। कुछ राज्यों में तो तापमान 46 डिग्री के पार बना हुआ है। ऐसे में AC और कूलर इस गर्मी से बचाने में एक मात्र सहारा बने हुए हैं। हालांकि कूलर भी इस गर्मी में फेल होता दिख रहा है जिसके बाद अब लोग एयर कंडीशनर लगवा रहे हैं और दिनभर इसका यूज कर रहे हैं। एयर कंडीशनर कमरा तो ठंडा कर रहा है लेकिन बिजली का बिल बहुत गर्म हो रहा है। हालांकि अगर आप AC का सही ढंग से यूज करें तो बिल और कमरा दोनों को कूल रख सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। AC का टेम्परेचर इसमें सबसे ज्यादा मायने रखता है।

बेहतर कूलिंग के साथ कम करें बिजली बिल

ये तो हम सभी सुनते आ रहे हैं कि अगर ज्यादा कूलिंग के लिए आप कम टेंपरेचर पर AC को यूज करते हैं तो ज्यादा बिल आना लगभग तय है। वहीं, अगर टेंपरेचर को बढ़ा दें तो बिल तो कम हो जाता है लेकिन गर्मी लगने लगती है। ऐसे में बहुत से लोग कन्फ्यूज्ड हैं कि आखिर AC को कितने टेंपरेचर पर रखें जिससे बेहतर कूलिंग के साथ बिजली का बिल भी कम आएगा। चलिए जानें क्या है सही टेंपरेचर…

---विज्ञापन---

Ideal AC Temperature to Save Electricity

इतने टेंपरेचर पर रखें AC

16, 20 या 24? अगर आप AC को सही टेंपरेचर पर यूज करते हैं तो बिजली बिल काफी ज्यादा बचा सकते हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि एयर कंडीशनर यूज करते समय बार-बार AC के टेंपरेचर को भी न बदलें। कुछ का कहना है कि अगर आप AC को 24 से 27 डिग्री सेल्सियस पर यूज करते हैं तो इससे ज्यादा बिजली खर्च नहीं होगी। इस टेंपरेचर पर AC यूज करना बेस्ट माना जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा IOS 18 का अपडेट; देखें लिस्ट

सरकार ने एडवाइजरी में बताया AC का सही टेंपरेचर

इससे पहले सरकार ने भी एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें कहा गया था कि AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर ही यूज करें। ये इसका बेस्ट टेंपरेचर है जिसमें आपको न तो गर्मी लगेगी और न ही आपका बिजली बिल ज्यादा आएगा। अगर आप AC को 24 से 27 डिग्री टेंपरेचर पर यूज करते हैं तो इसका नतीजा आपको कुछ ही दिनों में बिजली बिल में दिखाई देगा। वहीं, 16 से 20 के बीच में AC यूज करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 13, 2024 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें