How to Transfer Data from Android to Laptop: आजकल स्मार्टफोन कम से कम 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं, लेकिन कुछ यूजर्स लिए ये स्पेस काफी कम है। इससे बचने के लिए हम में से ज्यादातर लोग बाद में या तो क्लाउड स्टोरेज का यूज करते हैं या PC या लैपटॉप में अपना सारा डाटा ट्रांसफर कर देते हैं। अगर इंटरनेट स्पीड अच्छी है तो क्लाउड पर कुछ ही देर में सारा डाटा सेव हो जाता है लेकिन जब बात लैपटॉप में ट्रांसफर करने की आती है तो आज भी हम वही USB से ट्रांसफर करने बैठ जाते हैं।
ये मेथड काफी स्लो है, जो काम मिनटों में होना चाहिए उसे करने में कई घंटे लग जाते हैं। इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए एक जबरदस्त एंड्रॉयड ऐप लेकर आए हैं जिससे आप एक क्लिक पर सारा डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं और खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई USB केबल की भी जरूर नहीं है। इस ऐप का नाम Plain App है जो प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। आइये वीडियो से जानते हैं कैसे आप इसका यूज कर सकते हैं। नीचे वीडियो में इसे इस्तेमाल करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है।
वीडियो से समझिए ऐप यूज करने का पूरा प्रोसेस
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ShareDrop भी कर सकते हैं यूज
इसके अलावा आप शेयर ड्रॉप का भी यूज कर सकते हैं, जो आपके एंड्रॉयड फोन से आपके विंडोज पीसी या मैक पर फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए एक फ्री ओपन सोर्स वेब ऐप है। आपको इसके लिए किसी भी डिवाइस पर कोई ऐप इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं है। ये ऐप वेब-बेस्ड है और एन्क्रिप्टेड पीयर-टू-पीयर कनेक्शन का यूज करता है। फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए सॉफ्टवेयर वेब रियल-टाइम कम्युनिकेशन तकनीक का यूज करता है। आइये स्टेप बाय स्टेप वीडियो से जानते हैं कैसे आप इसका यूज कर सकते हैं।