How to Convert Laptop into Smart TV: Covid के बाद से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है। बहुत सी कंपनियां आज भी अपने कर्मचारियों से घर बैठे काम करवा रही हैं। जिसके बाद से बहुत से लोगों के लिए लैपटॉप एक बेहद जरूरी डिवाइस बन गया है। ऑफिशियल वर्क के अलावा लैपटॉप का यूज पढ़ाई, मनोरंज समेत कई अन्य कामों में भी किया जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने लैपटॉप को एक Smart TV में भी बदल सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, आज इंटरनेट पर कई ऐसे Software मौजूद हैं जिसका यूज करके आप लैपटॉप पर ही एक स्मार्ट टीवी का मजा ले सकते हैं।
हालांकि जिस सॉफ्टवेयर की हम बात कर रहे हैं वो पूरी तरह से फ्री है। इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। इस सॉफ्टवेयर का नाम Android Studio है। जिसे आप डायरेक्ट गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं। आइये अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि कैसे आप इसे सेटअप कर सकते हैं।
Android Studio को लैपटॉप में डाउनलोड एंड इनस्टॉल कैसे करें?
- सबसे पहले गूगल सर्च पर जाएं और Android Studio को सर्च करें।
- यहां से फर्स्ट लिंक पर क्लिक करके आप ANDROID STUDIO की ऑफिसियल साइट पर पहुंच जाएंगे।
- शुरुआत में ही आपको डाउनलोड Android स्टूडियो का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड होने के बाद डाउनलोड सेक्शन में जाकर सॉफ्टवेयर पर क्लिक करे इसे इनस्टॉल करें।
इस वीडियो से भी जानें पूरा प्रोसेस
---विज्ञापन---View this post on Instagram
Android Studio को लैपटॉप में सेटअप कैसे करें?
- इनस्टॉल होने के बाद सॉफ्टवेयर आपकी होम स्क्रीन पर शो होने लगेगा।
- Android Studio सॉफ्टवेयर को लॉन्च करें।
- यहां से एंड्राइड स्टूडियो के होम पेज से More ऑप्शन पर जाएं।
- इसके बाद virtual device ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब एक न्यू virtual डिवाइस क्रिएट करें।
- यहां आपको लेफ्ट साइड पर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें से टीवी को सेलेक्ट करें।
- अब स्क्रीन Resolution 1080p पर सेट करें और नेक्स्ट-नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका लैपटॉप एक Smart TV में बदल जाएगा।
इस वीडियो से भी जानें इसके बारे में