---विज्ञापन---

गैजेट्स

कैसे काम करता है Chatbot Arena और क्यों बना टेक इंडस्ट्री का नया क्रश?

Chatbot Arena एक फ्री और यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म है जो दुनिया के सबसे बड़े AI मॉडल्स को आमने-सामने लाकर उनकी तुलना करता है। इसकी मदद से आम यूजर्स भी जान सकते हैं कि कौन-सा चैटबॉट बेहतर काम कर रहा है। टेक कंपनियों के लिए यह एक अनबायस टेस्टिंग ग्राउंड बन गया है जहां हर नया मॉडल अपनी असली काबिलियत दिखाता है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 21, 2025 16:57

आजकल टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर हफ्ते नया AI मॉडल लॉन्च हो रहा है। OpenAI, Google, Meta जैसे दिग्गज लगातार मुकाबले में हैं लेकिन असली सवाल ये है कि कौन-सा मॉडल सबसे बेहतर है? इसी सवाल का जवाब देता है Chatbot Arena, एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो दुनियाभर के AI मॉडल्स को आमने-सामने खड़ा करता है और यूजर्स से उनकी परफॉर्मेंस पर वोट कराता है। 2023 में लॉन्च हुआ यह प्लेटफॉर्म अब टेक इंडस्ट्री का नया जुनून बन चुका है।

Chatbot Arena है क्या?

Chatbot Arena एक इंटरैक्टिव वेबसाइट है जहां यूजर्स अलग-अलग AI चैटबॉट्स को एक ही सवाल पर जवाब देते हुए देख सकते हैं और तय कर सकते हैं कि किसका जवाब बेहतर था। यह प्लेटफॉर्म UC Berkeley के रिसर्चर्स ने बनाया है और इसे अब Arena Intelligence Inc. नाम की कंपनी चला रही है।

---विज्ञापन---

कैसे करता है काम?

Chatbot Arena पर दो तरीके से AI मॉडल्स की तुलना की जाती है…

  • Arena Battle Mode में आप एक सवाल पूछते हैं और दो मॉडल्स बिना नाम के जवाब देते हैं। आप बेस्ट जवाब पर वोट करते हैं और बाद में नाम दिखते हैं।
  • Side-by-Side Comparison मोड में आप खुद तय करते हैं कि किन दो मॉडल्स की तुलना करनी है। फिर आप उनका जवाब देखकर वोट करते हैं कि कौन-सा बेहतर था।

क्यों हो रहा है इतना पॉपुलर?

इस प्लेटफॉर्म की खास बात है bias-free benchmarking, यानी बिना पक्षपात के तुलना। यहां AI मॉडल्स को coding, long-form writing, maths, languages जैसी कई कैटेगरी में परखा जाता है। अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा वोट्स मिल चुके हैं और 100+ मॉडल्स रैंक किए गए हैं।

---विज्ञापन---

किसने बनाया और कैसे करें इस्तेमाल?

Chatbot Arena को UC Berkeley के शोधकर्ताओं Dimitris Angelopoulos, Wei-Lin Chiang और प्रोफेसर Ion Stoica ने मिलकर बनाया है। इसे Google’s Kaggle, Andreessen Horowitz, और Together AI जैसे नामी प्लेयर्स से फंडिंग मिली है। यही वजह है कि OpenAI, Google, और Anthropic जैसे दिग्गज अपने मॉडल्स यहां टेस्ट करवाने भेजते हैं। आप Chatbot Arena की वेबसाइट https://arena.lmsys.org पर जाएं। वहां जाकर आप ‘Arena’ या ‘Side-by-side’ मोड चुन सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं और जवाब देखकर वोट कर सकते हैं कि किस मॉडल ने अच्छा जवाब दिया।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 21, 2025 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें