High-Risk Warning for Apple Users: एंड्राइड फोन्स के मुकाबले आज iPhones तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। वहीं iOS दुनिया भर में सबसे अधिक यूज किए जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 40 मिलियन तो वहीं दुनियाभर में 1.46 बिलियन से अधिक iPhone यूजर्स हैं। बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ इन डिवाइस पर खतरा भी उतना ही बढ़ गया है।
iOS और iPadOS को अक्सर साइबर हमलों का निशाना बनाया जाता रहा है, जो यूजर्स को काफी इफेक्ट कर सकता है। वहीं भारत सरकार भी ऐसी मालिसियस एक्टिविटीज पर नजर बनाए रखती है। वहीं अब हाल ही में सरकार ने iOS 16.7.1 से पहले के Apple iOS और iPadOS वर्जन यूज करने वाले यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें : 5,000mAh की बैटरी कीमत 8 हजार रुपये से भी कम, साथ ही मिलेंगे कई बढ़िया फीचर्स
इन डिवाइस पर मंडरा रहा खतरा
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (सीईआरटी-इन) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iOS 16.7.1 से पहले के वर्जन पर काम करने वाले डिवाइस के ऊपर खतरा बना हुआ है। इसमें आईफोन 8 और बाद के डिवाइस, आईपैड प्रो के सभी मॉडल, आईपैड एयर थर्ड Gen और बाद के डिवाइस शामिल हैं।
CERT-In रिपोर्ट से Apple iOS और iPadOS में कई खामियों का पता चला है, जिनका यूज स्कैमर्स आपके डिवाइस को कंट्रोल करने और प्राइवेट डाटा चुराने के लिए कर सकते हैं। हालांकि iPhone मेकर Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नियमित रूप से अपडेट जारी करता रहता है लेकिन कई यूजर्स अपडेट नहीं करते हैं।
इससे उनके iPhone और iPad की सिक्योरिटी पर खतरा बना रहता है। रिपोर्ट के अनुसार, इन खामियों का यूज करके कोई भी हैकर आपके डाटा को आसानी से चुरा सकता है। इस लिए हमेशा अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर ही यूज करें।