---विज्ञापन---

Google सर्च में हुआ बदलाव… सिंगल क्लिक से हो जाएगा काम आसान; जानें कैसे

Google Search Personalised Results New Option: अगर आप भी गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए कंपनी एक खास ऑप्शन लेकर आई है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 8, 2024 11:24
Share :
Google Search Personalised Results New Option

Google Search Personalised Results New Option: क्या आप भी ऑनलाइन सर्च के लिए गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं? तो आपके लिए कंपनी कुछ खास लेकर आई है। दरअसल, कंपनी पिछले कुछ वक्त से इंटरनेट पर जानकारी सर्च करने के हमारे तरीके को फिर से बदल रही है और सर्च रिजल्ट्स को और भी ज्यादा बेहतर कर रही है और पेर्सनलिज़्ड रिजल्ट को एक क्लिक पर ऑफ करने की सुविधा दे रही है। इससे कहीं न कहीं सर्च करने का तरीका और भी अच्छा हो जाएगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

सर्च रिजल्ट पेज के नीचे नया ऑप्शन

अब, सर्च दिग्गज सर्च रिजल्ट पेज के नीचे “Try without personalization” नाम का एक नया बटन ऐड कर रहा है, जिस पर क्लिक करने से आपको वे सर्च रिजल्ट दिखाई देंगे जो आप आमतौर पर incognito मोड में या जब आप Google में लॉग इन नहीं होते हैं, तब दिखाई देखते हैं।

---विज्ञापन---

Google Search now lets you turn off personalised results

ये भी पढ़ें : Pushpa 2 ऐसे देखें फ्री में… 90% लोग नहीं जानते ये जुगाड़, कहीं देर न हो जाए

---विज्ञापन---

स्मार्टफोन पर दिख रहा ऑप्शन

द वर्ज को दिए गए एक बयान में, Google ने बताया कि “इस बदलाव से लोगों के लिए यह समझ पाना आसान हो जाता है कि उनके रिजल्ट्स Personalize किए गए हैं या नहीं, साथ ही उन्हें Non-Personalized रिजल्ट्स को एक्सप्लोर करने का अवसर भी मिलता है।” रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि personalized सर्च रिजल्ट्स को बंद करने का ऑप्शन डेस्कटॉप वर्जन की तुलना में उनके स्मार्टफोन पर ज्यादा दिखाई देता है। साथ ही, यह लिंक सभी सर्च क्वेरी के लिए नहीं दिखाई दे सकता।

कैसे करें इस्तेमाल?

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि यह सुविधा पहले पर्सनलाइज्ड सर्च रिजल्ट्स के “About this result” बटन में छिपी हुई थी। नया बटन यूजर्स को अपनी सर्च सेटिंग को बदले बिना अब रिजल्ट देखने का ऑप्शन भी देता है। जबकि यूजर्स अकाउंट सेटिंग से इंडिविजुअल रिजल्ट्स को ऑन भी कर सकते हैं, उन्हें Google सर्च URL के एंड में “&pws=0” पैरामीटर ऐड करना होगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 08, 2024 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें