---विज्ञापन---

गैजेट्स

लॉन्च से पहले लीक हुई Pixel 9a की कीमत! जानें भारत समेत अन्य देशों में संभावित प्राइस

Google Pixel 9a Price Leak: Google Pixel 9a की यूरोपियन कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई, जिससे इसकी संभावित भारतीय कीमत 52,999 रुपये (128GB) और 59,999 रुपये (256GB) हो सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 27, 2025 16:32
Google Pixel 9a Launch Price and Features

 Google Pixel 9a Price Leak: Google जल्द ही अपने Pixel ‘a’ सीरीज के नए स्मार्टफोन Pixel 9a को लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन मार्च 2025 में पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले, Pixel 9a की कीमत यूरोपियन बाजारों में लीक हो गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन की कीमत Pixel 8a के आसपास ही होगी।

Pixel 9a की कीमत

लीक के अनुसार, Pixel 9a की शुरुआती कीमत यूरोप में 499 यूरो यानी लगभग 45,000 रुपये हो सकती है। इसके साथ ही अन्य देशों में इसकी कीमत सामने आई है। आइए यहां पूरी लिस्ट देखते हैं।

---विज्ञापन---
देश स्टोरेज वेरिएंट संभावित कीमत
यूके 128GB €499 (लगभग ₹45,000)
256GB €599 (लगभग ₹54,600)
स्पेन 128GB €549 (लगभग ₹50,000)
256GB €649 (लगभग ₹59,200)
फ्रांस 128GB €549 (लगभग ₹50,000)
256GB €649 (लगभग ₹59,200)
जर्मनी 128GB €549 (लगभग ₹50,000)
256GB €649 (लगभग ₹59,200)
इटली 128GB €549 (लगभग ₹50,000)
256GB €649 (लगभग ₹59,200)
कनाडा 128GB $679 (लगभग ₹41,200)
256GB $809 (लगभग ₹49,100)
अमेरिका 128GB $499 (लगभग ₹43,400)
256GB $599 (लगभग ₹52,100)

अगर यह कीमतें सही साबित होती हैं, तो Pixel 9a की कीमत Pixel 8a के समान ही होगी। भारत में इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 और 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये हो सकती है।

Pixel 9a के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

फीचर संभावित स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.25-इंच AMOLED पैनल
प्रोसेसर Google Tensor G4 चिपसेट
रियर कैमरा 48MP प्राइमरी कैमरा
फ्रंट कैमरा अपडेटेड सेल्फी कैमरा (संभावित)
बैटरी Pixel 8a से बड़ी बैटरी
डिजाइन फ्लैट एज और पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 (संभावित)

Google के इस नए स्मार्टफोन में कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। अगर Pixel 9a में Tensor G4 चिपसेट और बड़ा कैमरा अपग्रेड देखने को मिलता है, तो यह फोन Pixel 8a की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है। इसके अलावा, यदि कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होती, तो यह उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा जो Pixel एक्सपीरियंस चाहते हैं लेकिन फ्लैगशिप फोन की ऊंची कीमत नहीं देना चाहते।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – MWC 2025: 6G को लेकर Qualcomm का बड़ा एलान, नेटवर्क में AI बदलेगा ‘खेल’

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 27, 2025 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें