Google Pixel 9a Launch Date: गूगल का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Pixel 9a जल्द ही ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेने वाला है। हाल ही में इसके अमेरिकी बाजार में कीमत और उपलब्धता की जानकारी सामने आई थी। अब यूरोप में इसकी कीमत और रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी भी लीक हो गई है। बता दें कि Pixel 9a पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 8a का अपग्रेडेड वर्जन होगा। आइए इस फोन के बारे में जानते हैं।
Pixel 9a की कीमत और लॉन्च डेट
सामने आई लीक रिपोर्ट में पता चला है कि Pixel 9a की यूरोप में प्री-बुकिंग 19 मार्च से शुरू होगी और 26 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि अमेरिकी बाजार में भी यही लॉन्च टाइमलाइन काम करेगा। कीमत की बात करें तो, डिवाइस के 128GB वेरिएंट की कीमत 499 पाउंड यानी लगभग 54,343 रुपये होगी, जो कि इसके पिछले मॉडल Pixel 8a के समान ही है। वहीं फोन के 256GB वेरिएंट की कीमत को बढ़ाया जा सकता है, यानी ये फोन 599 पाउंड या 65,233 रुपये में उपलब्ध होगा।
Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस
लीक के अनुसार, Google Pixel 9a दो अलग-अलग RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। फोन के 128GB वेरिएंट को Obsidian, Iris, Porcelain और Peony कलर ऑप्शंस में लाया जाएगा। जबकि 256GB वेरिएंट केवल Obsidian और Iris रंगों में मिलेगा।
Pixel 9a में 6.3-इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस फोन को Google Tensor G4 चिपसेट के साथ ला सकती है। कैमरा फीचर की बात करें तो इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, हालांकि कंपनी ने Pixel 8a के साथ 64MP कैमरा दिया था।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा Google Pixel 9a के साथ तीन महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन और 100GB Google One स्टोरेज भी फ्री में मिल सकता है।
यह भी पढ़ें – BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर! 10 फरवरी से बंद हो जाएंगे ये तीन खास प्लान