Google Pixel 9a with YouTube Premium: गूगल का Pixel ‘a’ सीरीज हर साल मई में I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च होती है, लेकिन इस बार गूगल पिक्सल 9a को मार्च के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में आई कुछ लीक रिपोर्ट्स और जानकारी में पता चला है कि यूजर्स को इसके साथ कुछ खास सुविधाएं फ्री मिलेंगी। इस लिस्ट में यूट्यूब प्रीमियम और गूगल वन शामिल है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Google Pixel 9a के साथ फ्रीबीज
Google Pixel 9a पर मिलने वाली फ्रीबीज की लिस्ट में कई बेहतरीन ऑफर शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट बताती है कि Google Pixel 9a डिवाइस को खरीदने वाले लोगों को तीन महीने के लिए YouTube Premium और Google One 100GB का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके अलावा आपको Fitbit Premium का छह महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। बता दें कि गूगल One सब्सक्रिप्शन में AI Premium Plan और Gemini Advanced फीचर्स शामिल नहीं होंगे। ये वही फ्रीबीज हैं, जो गूगल ने अपने फ्लैगशिप पिक्सल 9 सीरीज के साथ भी दी थीं।
Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो Google Pixel 9a में 6.285 इंच का बड़ा स्क्रीन हो सकता है, जो 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1,800 निट्स के HDR ब्राइटनेस के साथ आएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 48MP का GN8 प्राइमरी कैमरा और Sony IMX712 अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी कैमरे के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।
प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में Google Tensor G4 चिपसेट मिल सकता है, जो पिक्सल 9 सीरीज के साथ लॉन्च पेश किया गया था। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,100mAh की बैटरी होगी, जो 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कब लॉन्च होगा फोन
Google Pixel 9a की लॉन्च डेट 26 मार्च 2025 तय की गई है और इसका प्री-ऑर्डर 19 मार्च से शुरू हो सकता है। भारत में भी पिक्सल 9a को उसी दिन लॉन्च किया जाएगा, जब यह ग्लोबल स्तर पर लॉन्च होगा। इसकी कीमत पिक्सल 8a के समान ही हो सकती है, यानी फोन को भारत में 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें – Google Pay और Paytm की बढ़ेंगी मुश्किलें, जल्द WhatsApp से भर सकेंगे बिल