---विज्ञापन---

गैजेट्स

गूगल के नए Pixel 10 Pro Fold की पहला लुक हुआ लीक, जानें कब होगा लॉन्च और क्या होंगे फीचर्स?

गूगल के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 10 Pro Fold की पहली झलक सामने आ गई है। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन पहले जैसा होगा लेकिन परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार मिलेगा। नया Tensor G5 चिपसेट और बेहतर फीचर्स इसे खास बनाएंगे। आइए जानते हैं, यह फोन कब लॉन्च होगा और क्या होगा खास।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 1, 2025 17:05
Google Pixel 10 Pro Fold
Google Pixel 10 Pro Fold

टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है और गूगल अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ फिर से चर्चा में है। Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन लीक हो चुका है जिससे पता चलता है कि यह फोन पिछले मॉडल की तरह ही दिखेगा लेकिन ज्यादा पावरफुल होगा। इसमें नया Tensor G5 चिपसेट हो सकता है जो परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा। साथ ही इसके साइज और फीचर्स में कुछ हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह नया Pixel 10 Pro Fold आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन लीक

गूगल जल्द ही अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 10 Pro Fold लॉन्च करने वाला है और इसका डिजाइन लीक हो चुका है। इन तस्वीरों के अनुसार, Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन पिछले साल के Pixel 9 Pro Fold जैसा ही होगा यानी कैमरा और बाकी डिजाइन के प्रमुख हिस्से वैसे ही दिखेंगे। लेकिन इस बार फोन में गूगल का नया और पावरफुल Tensor G5 चिपसेट हो सकता है, जिसे TSMC बनाएगा। इस चिपसेट की वजह से फोन की परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है।

---विज्ञापन---

इस फोन का साइज और स्पेसिफिकेशन्स

Pixel 10 Pro Fold का साइज पिछले मॉडल से थोड़ा पतला हो सकता है, लेकिन क्या यह HONOR Magic V3 या OPPO Find N5 जैसे बहुत पतले फोल्डेबल फोन को टक्कर दे पाएगा, यह अभी कहना मुश्किल है। इस फोन का साइज लगभग 155.2 x 150.4 x 5.3 मिमी हो सकता है। इसमें 16GB रैम मिलेगी और दो स्टोरेज ऑप्शन 256GB और 512GB हो सकते हैं। कैमरे में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है और गूगल शायद वही पुराने सेंसर इस्तेमाल करेगा जो पहले मॉडल में थे। कुल मिलाकर फोन का साइज पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन कुछ छोटे-मोटे बदलाव हो सकते हैं।

कब होगा लॉन्च और क्या होगी कीमत

गूगल का यह नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 10 Pro Fold अगस्त में गूगल के मेड बाय गूगल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है, जहां अन्य Pixel 10 सीरीज के फोन भी पेश किए जाएंगे। इस इवेंट में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold एक साथ लॉन्च हो सकते हैं, जैसा कि गूगल ने पिछली बार Pixel 9 सीरीज के साथ किया था। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि गूगल इस फोन की कीमत कम रखने की कोशिश करेगा, जिससे इसे और अधिक किफायती बनाया जा सके। अगर कीमत में गिरावट आती है, तो यह फोन हाई-एंड डिवाइस खरीदारों के लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है।

Pixel 10 Pro Fold के लिए इंतजार और उम्मीदें

अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Pixel 10 Pro Fold के आने तक थोड़ा रुक सकते हैं। गूगल का यह नया फोन पिछले मॉडल से थोड़ा पतला और ज्यादा ताकतवर हो सकता है। इसका डिजाइन ज्यादा नहीं बदला है, लेकिन नया Tensor G5 चिपसेट और कम कीमत इसे और भी अच्छा बना सकते हैं। गूगल के इस नए फोन से फोल्डेबल स्मार्टफोन की मार्केट में ज्यादा मुकाबला होगा, जिससे ग्राहकों को और भी बेहतर फोन के ऑप्शन मिल सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 01, 2025 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें