---विज्ञापन---

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 नए फीचर्स, आज ही जान लें; सफर हो जाएगा सुहाना

Google Maps Update: भारत में रहते हैं और रोजाना ट्रैफिक से जूझते हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है! गूगल मैप्स ने हाल ही में 6 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो खास भारतीय यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए बनाए गए हैं। आइए जानें इन खास फीचर्स के बारे में।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 25, 2024 15:52
Share :
Google Maps Update
Google Maps Update

Google Maps Update:रोजाना ऑफिस जाने का रास्ता हो या फिर किसी अनजान शहर की सैर, गूगल मैप्स हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। मगर कभी कभी ट्रैफिक जाम, संकरी गलियां या फिर फ्लाईओवर वाले रास्ते हमारा सफर मुश्किल बना देते हैं। लेकिन अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है! गूगल मैप्स ने हाल ही में भारत के लिए खास तौर पर 6 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये फीचर्स न सिर्फ आपकी राह आसान बनाएंगे बल्कि आपको हर तरह की ट्रैवल परेशानी से भी निजात दिलाएंगे। तो आइए जल्दी से जल्दी जानते हैं इन धमाकेदार फीचर्स के बारे में।

यह हैं वह फीचर्स :

Narrow Road Avoidance:

कभी आपने भी तो नेविगेशन चालू किया होगा और अचानक किसी ऐसी पतली गली में फंस गए होंगे जहां से निकलना मुश्किल हो गया होगा। नया “पतली सड़कें बचें” फीचर अब आपकी इस परेशानी को खत्म कर देगा। ये फीचर सैटेलाइट इमेज और स्ट्रीट व्यू की मदद से रास्ता चुनता है ताकि आपको पतली गलियों से बचाया जा सके।

Flyover Navigation:

कई बार हाईवे पर फ्लाईओवर से निकलने का सही रास्ता ढूंढना मुश्किल हो जाता है। नया “फ्लाईओवर नेविगेशन” फीचर आपको पहले ही बताएगा कि आप किसी फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले हैं। इससे आप सही लेन में आ सकते हैं और ट्रैफिक में फंसने से बच सकते हैं।

यह भी पढ़े : Telegram Update: तुरंत करें अपने टेलीग्राम को अपडेट, वरना हो सकते हैं हैक

Metro Ticket Booking Integration:

ये फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो मेट्रो से सफर करते हैं। अब आप गूगल मैप्स पर ही मेट्रो की टिकट बुक कर सकते हैं। इससे समय की बचत होगी और लंबी लाइनों में लगने से भी छुटकारा मिल जाएगा।

EV Charging Station Information:

इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ रहा है, मगर चार्जिंग स्टेशन ढूंढना अभी भी थोड़ा पेचीदा है। नया “ईवी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी” फीचर आपको आसपास के चार्जिंग स्टेशन ढूंढने में मदद करेगा। आप ये भी देख सकेंगे कि कौन से स्टेशन खाली हैं और कौन से फुल।

यह भी पढ़े :Google Chrome Update: गूगल क्रोम में आया नया फीचर, अब प्राइवेसी नहीं होने देगा लीक

Curated Recommendations:

सफर के दौरान अक्सर अच्छी जगह खाने के लिए ढूंढनी पड़ती है। नया “क्यूरेटेड रेस्टोरेंट सुझाव” फीचर आपके लिए रास्ते में आने वाले अच्छे रेस्टोरेंट सुझाएगा। ये सुझाव लोकल दुकानों और रेस्टोरेंट्स को भी शामिल करेगा ताकि आप न सिर्फ स्वादिष्ट खाना खा सकें बल्कि लोकल मार्केट को भी सपोर्ट कर सकें।

Improved User-Generated Content:

कई बार गूगल मैप्स पर बंद रास्तों या खराब सड़कों की जानकारी नहीं मिल पाती। नया “बेहतर यूजर-जेनरेटेड कंटेंट” फीचर अब यूजर्स को ही रास्ता या ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी आपस में शेयर करने की सुविधा देता है। इससे आप हमेशा सही और ताजा जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

तो ये रहे गूगल मैप्स के 6 नए धमाकेदार फीचर्स! उम्मीद है कि आपका आने वाला हर सफर अब और भी सुखद होगा. तो देर किस बात की, गूगल मैप्स को अपडेट करें और निकल पड़ें अपनी मनपसंद जगहों पर घूमने।

First published on: Jul 25, 2024 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें