Google Incognito Mode Data Delete: क्या आप भी गूगल पर सेफ सर्च के लिए Incognito Mode का इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते ही होंगे कि हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी आपको इस मोड में भी ट्रैक कर रही है। जिसके बाद से लगातार गूगल विवादों में बना हुआ है। कुछ यूजर्स को लगता था कि Incognito Mode में कोई उन्हें ट्रैक नहीं कर रहा लेकिन कुछ समय पहले ही खुद गूगल ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वह Incognito मोड में आपको ट्रैक कर रहा है और इसका सारा डाटा इकट्ठा कर रहा है।
प्राइवेसी लॉस का किया उल्लंघन
इस मामले में पहली बार 2020 में टेक दिग्गज पर मुकदमा दर्ज हुआ था। दायर याचिका में कहा गया था कि कंपनी ने फेडरल वायरटैपिंग और कैलिफोर्निया की प्राइवेसी कानूनों का उल्लंघन किया है। इस केस में कंपनी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब Google उन सभी अरबों डाटा रिकॉर्ड्स को डिलीट करने पर सहमत हो गया है।
ये भी पढ़ें : Google आपको कर रहा है ट्रैक? Incognito Mode में भी न देखें वो वाला…वीडियो
4 लाख रुपये देगी कंपनी?
जी हां, कंपनी अब उन सभी यूजर्स का डाटा डिलीट करेगी जो Incognito Mode का इस्तेमाल करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस उल्लंघन के बाद गूगल अफेक्टेड यूजर्स को 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर या हर अफेक्टेड यूजर्स को 5,000 अमेरिकी डॉलर यानी 4 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान करेगी।
क्या है Incognito Mode?
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हर ब्राउजर में एक सीक्रेट विंडो की तरह एक स्पेशल मोड मिलता है जहां आपके ब्राउजिंग डाटा को सेव नहीं किया जाता। यह सुनने में कितना अच्छा लगता है? कि आपको कोई ट्रैक नहीं कर रहा लेकिन कंपनी अब इसके चलते बड़ी मुश्किल में आ गई है। हालांकि एक बयान में गूगल ने कहा था कि इसमें आपकी लोकल हिस्ट्री को सीक्रेट रखा जाता है। अब ये देखना होगा कि इस फैसले ने बाद टेक दिग्गज इस मोड में डाटा कलेक्ट करेगा या नहीं।