Google Chrome Incognito Mode: क्या आप भी अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में सेफ सर्च के लिए Incognito Mode का यूज करते हैं? तो अभी सावधान हो जाएं! अगर आपको भी ऐसा लगता है कि Incognito Mode में आपको कोई भी ट्रैक नहीं कर सकता तो शायद आप गलत हैं। जी हां, हाल ही में गूगल ने खुद बताया है कि वह Incognito मोड में भी आपको ट्रैक कर रहा है। तो अब सवाल यह है कि इस मोड का मतलब क्या है? अगर यहां भी आपको ट्रैक किया जा रहा है। सबसे पहले समझते हैं क्या है ये Incognito मोड…
क्या है Incognito Mode?
जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उन्हें बता दें यह आपके ब्राउजर में एक सीक्रेट विंडो की तरह काम करता है जहां आपके ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सेव नहीं किया जाता। यह सुनने में कितना अच्छा लगता है? लेकिन इस मोड को देने का क्या मतलब अगर कंपनी यहां भी आपको ट्रैक करती रहे। इस पर कंपनी का कहना है इसमें आपकी लोकल हिस्ट्री को सीक्रेट रखा जाता है। बावजूद इसके फिर भी टेक दिग्गज, इस सीक्रेट मोड में भी, आप पर नजर रख रहा है।
ये भी पढ़ें : S24 खरीदें या OnePlus 12 के लिए करें इंतजार?
2020 में सामने आया था मामला
यह मामला सबसे पहले 2020 में सामने आया था जब गूगल को क्लास-एक्शन मुकदमे का सामना करना पड़ा। कंपनी पर यूजर्स ने आरोप लगाए कि उन्हें Incognito Mode में भी ट्रैक किया जा रहा है। जिसके बाद मुकदमे में Google पर प्राइवेसी लॉ तोड़ने का आरोप लगाया गया और 5 बिलियन डॉलर का भारी मुआवजा मांगा गया। Google ने मामले से बचने के लिए हर संभव प्रयास किया बावजूद इसके अंत में मामले को निपटाने के लिए गूगल को 5 बिलियन डॉलर की भारी रकम चुकानी पड़ी।
कंपनी ने बदला पेज का टेक्स्ट
इतना सब होने के बाद भी गूगल ने अपनी गलती को एक्सेप्ट नहीं किया। इसकी जगह कंपनी ने बड़ी ही चालाकी से Incognito Mode के नए टैब पेज पर चुपचाप छोटे शब्दों में जिन्हें हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं उसे अपडेट कर दिया। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है कि आप Incognito Mode में जो चाहे सर्च करें आपको कोई नहीं देख रहा तो हो सकता है आप पूरी तरह से गलत हैं और हां, वो वाली वीडियो देखने के लिए भी इस मोड का यूज न ही करें तो अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें : Amazon Sale में 65 इंच 4K Smart TV मिल रहे आधी कीमत पर