---विज्ञापन---

Google ने लाखों यूजर्स को दिया तोहफा! इन Gemini AI फीचर्स के लिए अब नहीं देने 1,500 रुपये

Google Gemini AI Free: गूगल ने अपने Workspace ऐप में Gemini AI फीचर्स को फ्री कर दिया है। अब इसके लिए आपको हर महीने 1,500 रुपये नहीं देने होंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 16, 2025 15:45
Share :
Google Gemini AI Free

Google Gemini AI Free: क्या आप भी गूगल के Workspace ऐप में Gemini AI फीचर्स के लिए हर महीने पैसे दे रहे थे, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, गूगल ने घोषणा कर दी है कि वह इस वीक से उसके सभी AI Tools, जिसके लिए पहले 1,500 रुपये देने पड़ते थे वो अब फ्री में उपलब्ध हैं। कंपनी ऐसा करके अपने AI फीचर्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है। जबकि कुछ का कहना है कि कंपनी ने Microsoft और OpenAI को टक्कर देने के लिए ये कदम उठाया है।

Google Workspace में क्या-क्या खास मिल रहा?

गूगल के Workspace AI पैकेज में आपको कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको ईमेल का समरी मिनटों में मिल जाता है। साथ ही Google Meet पर मीटिंग के आटोमेटिक नोट्स भी आपको मिल जाते हैं। यही नहीं Google Sheets में आपको खास सुविधाएं मिलती हैं। Google Docs में आपको AI राइटिंग असिस्टेंट की भी सुविधा मिलती है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा, आप Gemini बॉट से पर्सनल असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, डेटा को खोज सकते हैं और किसी विचार पर सुझाव ले सकते हैं। साथ ही, NotebookLM Plus जैसे एडवांस्ड टूल भी मिलेंगे, जो मुश्किल कामों में आपको मदद करेंगे। इसके जरिए यूजर्स डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं, इनसाइट्स निकाल सकते हैं और शेयर नोटबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में Google के फोन पर 30 हजार का Discount! फटाफट चेक करें 3 बेहतरीन Deals

---विज्ञापन---

Google ने इसे क्यों किया फ्री?

ऐसा लग रहा है कि Gemini AI के लिए Additional Charges हटाने का फैसला सिर्फ एक स्ट्रेटेजी है। Microsoft ने हाल ही में अपने AI टूल्स को कुछ Microsoft 365 प्लान्स में शामिल कर दिया है। ऐसे में गूगल इसका फायदा उठाना चाहता है। Google का मानना है कि फाइनेंशियल कन्सट्रैन्ट को खत्म करके वह व्यवसायों को अपने AI टूल्स आजमाने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। कंपनी अगले साल और भी नए AI फीचर्स लाने की तैयारी कर रही है।

Workspace सब्सक्रिप्शन हुए महंगा

हालांकि, दूसरी तरफ Google ने इन नए फीचर्स को ऐड करने के बाद Workspace सब्सक्रिप्शन को महंगा कर दिया है। ज्यादातर व्यवसायों को अब पर यूजर हर महीने 125 रुपये से ज्यादा चुकाने होंगे। उदाहरण के लिए, बेस सब्सक्रिप्शन प्लान जिसकी कीमत पहले 900 रुपये ($12) थी, अब आपको इसके लिए 1,050 रुपये ($14) देने होंगे।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 16, 2025 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें