---विज्ञापन---

गैजेट्स

यूट्यूब वीडियो को ट्रांसलेट कर देगा गूगल का ये फीचर, जानें स्टेप-बाय स्टेप प्रोसेस

Gemini 2.5 Pro यूजर्स को YouTube वीडियो को ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट आसानी से कर सकता हैं, जो बिल्कुल फ्री है। यह मॉडल सभी के लिए है, जो Google ऐप्स के साथ इसके इंटीग्रेशन को बढ़ाता है। आइए जानते हैं, जेमिनी का उपयोग करके यूट्यूब वीडियो की ट्रांसक्रिप्ट कैसे तैयार करें?

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 14, 2025 09:16
Google Gemini (1)
Google Gemini (1)

गूगल का नया नाम Gemini 2.5 Pro अब सिर्फ चैटबॉट नहीं, बल्कि एक पावरफुल AI टूल बन चुका है जो सीधे यूट्यूब वूडियो को आसानी से ट्रांसलेट कर सकता है। कुछ साल पहले जब Google को Gemini(पूर्व में Bard) नाम से भी जाना जाता था। ChatGPT, Grok और Claude जैसे फीचर्स से न सिर्फ सुविधाओं के मामले में बल्कि अपने AI मॉडल की क्षमता के मामले में भी पीछे था। हालाँकि, Google के नए मॉडल, Gemini 2.5 Pro के लॉन्च के साथ ड्रामेटिकली रूप से बदल गया है। अब यह अपने 2.5 प्रो वर्जन के साथ एआई के टॉप खिलाडियों में गिना जा रहा है।

Gemini 2.5 Pro मॉडल

गूगल ने मूल रूप से अपने Gemini 2.5 Pro मॉडल को सिर्फ कंपनी को पेमेंट करने वाले कस्टूमरों के लिए प्लान बनाया था, लेकिन बाद में टेक्नोलॉजी ने अपना रुख बदल दिया और नए लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट मॉडल को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया। Gmail और Google जैसे ऐप्स के एक ग्रुप से जुड़ सकता है।

---विज्ञापन---

Gemini 2.5 Pro से YouTube वीडियो को कर सकते हैं ट्रांसलेट

बता दें कि वर्तमान में अब ऐसा नहीं है। Gemini 2.5 Pro के साथ , Google का चैटबॉट अब YouTube से सीधे वीडियो को आसानी से ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट कर सकता है। कभी-कभी हम वीडियो देखते हैं तो पूरा वीडियो कम्प्लीट नहीं करते हैं या किसी खास भाग को देखना पसंद करते हैं, तो Gemini की प्रति मिनट ट्रांसक्रिप्ट इसे आसान बना देती है।

आइए जानते हैं, Gemini 2.5 Pro का कैसे करें इस्तेमाल?

बता दें कि जेमिनी 2.5 प्रो पहले से ही Gemini App या वेबसाइट पर अवेलेबल है, लेकिन यूट्यूब वीडियो को डिटेल से तैयार करने के लिए आपको गूगल एआई स्टूडियो का सहारा लेना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

स्टेप 1:  सबसे पहले आपको Google AI स्टूडियो ओपन करना पड़ेगा।
स्टेप 2: जो यह सुनिश्चित करें कि मॉडल Gemini 2.5 Pro के रूप में चुना गया है।
स्टेप 3: चैट विंडो के दाईं ओर ‘+’ आइकन पर क्लिक करें और यूट्यूब वीडियो पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपनी मनपसंद यूट्यूब वीडियो का लिंक डालें और ऐड टू प्रॉम्प्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब, जेमिनी से वीडियो को ट्रांसक्राइब करने के लिए कहें और चैटबॉट शुरू हो जाएगा।
स्टेप 6: कुछ देर बाद आपको तीन प्वाइंट वाला डॉट वाला लोडिंग चिन्ह दिखेगा।
स्टेप 7: कुछ ही मिनटों में आपको वीडियो का मिनट-बाय-मिनट ट्रांसक्रिप्शन मिल जाएगा।

इसके क्या है फायदे ?

1. कोई पैसा नहीं लगेगा।
2. बिना वीडियो देखे पूरा ट्रांसलेट आसाना से मिल जाएगा।
3. ट्रांसलेशन भी तुरंत होगा।
4. स्कूल, मीडिया, कंटेंट क्रिएशन में बेहद काम का टूल है।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 14, 2025 09:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें