Google ने अपने AI चैटबॉट बार्ड को अपडेट करते हुए नए फीचर्स जारी किए हैं। अब बार्ड की सहायता से कोड जनरेशन, कोड डिबगिंग और स्पष्टीकरण सहित अन्य काम में प्रोग्रामिंग और सॉ़फ्टवेयर डवलपमेंट का काम किया जा सकेगा। इसके साथ ही कंपनी बहुत जल्दी कई प्रोग्रामिंग भाषाओं में सपोर्ट भी देगी। इनमें C++, Go, JAVA, Python और TypeScript सहित 20 से अधिक प्रोग्रामिंग भाषाओं को लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp Call भी कर पाएंगे रिकॉर्ड, ये हैं आसान टिप्स
गूगल ने जानकारी देते हुए कहा कि अब यूजर आसानी से पायथन कोड को गूगल कोलैब पर ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कॉपी और पेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी। इसी प्रकार बार्ड गूगल शीट्स में डॉक्यूमेंट तैयार करने में भी सहायता कर सकेगा। कोड जनरेट करने के अलावा बार्ड कोड स्निपेट समझने में भी लोगों की मदद कर सकता है, खासकर उनके लिए जो पहली बार प्रोग्रामिंग के बारे में सीख रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि यदि बार्ड आपको एक गलत संदेश या कोड देता है जो आपके इच्छित उद्देश्य को पूरा नहीं करता है, तो बस बार्ड को बताएं यह कोड काम नहीं करता है, कृपया इसे ठीक करें, और बार्ड आपको डीबग करने में मदद कर सकता है। हालांकि गूगल ने यह भी स्वीकार किया है कि बार्ड अभी भी अपनी आरंभिक अवस्था में है और कभी-कभी यह गलत, भ्रामक या गलत जानकारी प्रदान कर सकता है।
गूगल ने कहा कि यदि कोडिंग की बात करें तो संभवतया बार्ड आपको ऐसा वर्किंग कोड दे सकता है जो अधूरा हो और आपको अपनी मनमर्जी का आउटपुट नहीं दे पाएं। इसलिए यूजर्स को फिलहाल बार्ड के जवाब की जांच करने और टेस्टिंग की जरूरत होगी। दूसरे सेक्टर्स की बात करें तो बार्ड पहले से ही प्रेजेंटेशन तैयार करने और लेसन प्लान लिखने से लेकर नई रेसिपी का आविष्कार करने या एक्सरसाइज की दिनचर्या की योजना बनाने तक जैसे रोजमर्रा के कामों में लोगों की मदद कर रहा है।