Geyser Buying Guide: क्या आप भी इन दिनों एक नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले उसकी स्टार रेटिंग जरूर चेक कर लें। गीजर पर दी गई स्टार रेटिंग एनर्जी कंजप्शन और उसकी एफिशिएंसी के बारे में बताती है। यह रेटिंग भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS द्वारा दी जाती है और Energy Savings के बारे में बताती है। ऐसे में नया गीजर खरीदने से पहले इसे जरूर चेक कर लें और ये भी जान लें कि आपको कितने स्टार रेटिंग वाला गीजर खरीदना चाहिए। चलिए पहले स्टार रेटिंग का मतलब समझते हैं…
स्टार रेटिंग का क्या है मतलब?
AC फ्रिज और टीवी की तरह गीजर पर भी स्टार रेटिंग 1 से 5 के बीच होती है। बात करें 1 स्टार की तो ये सबसे कम एनर्जी एफिशिएंसी वाला होता है। यह बिजली की खपत ज्यादा करता है और आपके बिजली के बिल को काफी ज्यादा बढ़ा सकता है।जबकि 5 स्टार गीजर सबसे ज्यादा एनर्जी एफ्फिसिएंट गीजर होता है। यह पावर कंजप्शन कम करता है और लंबी अवधि में आपके काफी पैसों की बचत करता है।
आपके लिए कितने स्टार रेटिंग वाला गीजर सही?
- सबसे पहले गीजर सेलेक्ट करते टाइम आपको अपनी जरूरतों और बजट का ध्यान रखना होगा। अगर आपका बजट काफी कम है और गीजर का इस्तेमाल भी कम होगा, तो आपको 5 स्टार गीजर पर पैसे खर्च नहीं करने चाहिए। 3 स्टार रेटिंग वाला गीजर भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
- अगर आप रोज गीजर का इस्तेमाल करते हैं और बिजली बचाना चाहते हैं, तो 4 या 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर ही आपके लिए सही रहेगा। यह शुरू में थोड़ा महंगा जरूर हो सकता है, लेकिन बिजली के बिल में कमी से ये काफी किफायती बन जाएगा।
- बड़े परिवार के लिए 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर ही सही ऑप्शन है, क्योंकि ऐसे में इसका यूज ज्यादा होगा।
क्यों है जरूरी स्टार रेटिंग?
हाई रेटिंग वाला गीजर बिजली की खपत कम करता है। यही नहीं एनर्जी एफ्फिसिएंट गीजर Carbon Emissions को कम करने में भी मदद करता है। इसके अलावा अच्छी रेटिंग वाले गीजर हाई बिल्ड क्वालिटी के होते हैं और लंबे टाइम तक मस्त चलते हैं। यही नहीं आजकल तो कुछ गीजर काफी सारे सेफ्टी फीचर्स भी ऑफर करते हैं।
ये भी पढ़ें : 1 जनवरी से इन 20 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, देखें फोन्स की पूरी लिस्ट