Geyser Buying Guide: सर्दियां आने वाली हैं और सर्दी के मौसम में गर्म पानी की जरूरत हर घर में बढ़ जाती है। गीजर इस जरूरत को पूरा करने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है, लेकिन बाजार में आजकल कई तरह के गीजर उपलब्ध हैं। ऐसे में सही गीजर चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आप भी सर्दियां आने से पहले नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो इन 7 बातों का जरूर ध्यान रखें। ये आपके पैसे बचाने में भी काफी मदद करेगा। चलिए इसके बारे में जानें…
इन 7 बातों का रखें ध्यान
- बजट: सबसे पहले तय करें कि आप कितना खर्च करने को तैयार हैं।
- सिक्योरिटी फीचर्स: थर्मोस्टेट, प्रेशर रिलीफ वाल्व और अर्थिंग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स गीजर में जरूर होने चाहिए।
- ब्रांड: एक जाने-माने ब्रांड का गीजर चुनें।
- वारंटी: गीजर के साथ मिलने वाली वारंटी का टाइम पीरियड भी देखें।
- साइज: आपके परिवार के साइज और गर्म पानी की जरूरत के हिसाब से गीजर का साइज चुनें।
- पावर: गीजर की पावर वाट में मापी जाती है। जितनी ज्यादा पावर, उतनी जल्दी पानी गर्म होगा।
- इंस्टॉलेशन: गीजर को हमेशा एक अनुभवी प्लंबर से ही लगवाएं।
अभी मिल सकती है Geyser पर अच्छी डील्स
बता दें कि इस वक्त फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग उत्सव सेल जारी है जिसमें गीजर पर अच्छे डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं। इतना ही नहीं त्योहारों के दौरान कई कंपनियां गीजर पर भारी छूट देती हैं। इसके अलावा आप अपने आसपास के डीलर्स से भी कीमतें पूछें, हो सकता है कि आपको कोई अच्छी डील लोकल मार्केट में ही मिल जाए। वहीं, ऊपर दिए गए टिप्स का ध्यान रखते हुए आप अपने लिए सबसे अच्छा गीजर चुन सकते हैं और सर्दियों में गर्म पानी का मजा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Jio का अगला कारनामा Elon Musk की कर देगा छुट्टी, Starlink का खेल खत्म?
ये तीन गीजर मिल रहे हैं सस्ते में
- HAVELLS 25 L Storage Water Geyser : सेल में 53% डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 8,499 रुपये हो गई है।
- BAJAJ 25 L Storage Water Geyser : फ्लिपकार्ट पर ये गीजर आधी कीमत पर यानी सिर्फ 6,799 रुपये में मिल रहा है।
- Orient Electric 25 L Storage Water Geyser : ओरिएंट का ये गीजर भी सेल में सिर्फ 5,699 रुपये में मिल रहा है।