---विज्ञापन---

Samsung और मोटोरोला के Foldable Phones मिल रहे आधी कीमत पर, खरीदने से पहले देखें Price  

Best Deals on Foldable phones: क्या आप भी एक नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो नॉर्मल फोन की जगह आप फोल्डेबल फोन्स भी खरीद सकते हैं जो अभी सस्ते मिल रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Jan 25, 2024 18:00
Share :
Motorola Razr 40 Series , TECNO Phantom V Flip, Samsung Galaxy Z Flip3 5G

Best Deals on Foldable Phones: क्या आप भी काफी समय से एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस वक्त नॉर्मल फ्लैगशिप फोन के प्राइस पर ही Foldable Phone मिल रहा है। जी हां, Samsung और मोटोरोला के Foldable डिवाइस इस वक्त आधी कीमत पर मिल रहे हैं। प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले ये फोन काफी शानदार हैं और आप इन्हें 2024 में भी खरीद सकते हैं। आइये इन स्मार्टफोन्स डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Motorola Razr 40 Series

सबसे पहले बात करें मोटोरोला रेजर सीरीज कि तो इस सीरीज के दो फोन्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने मोटो रेजर 40 के साथ-साथ रेजर 40 अल्ट्रा की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मोटो रेजर 40 अल्ट्रा को कंपनी ने 89,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब कीमत घटकर 69,999 रुपये हो गई है। यहां तक कि मोटो रेजर 40 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद अब आप इसे सिर्फ 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो से जानें इसके बारे में

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

Samsung Galaxy Z Flip3 5G

मोटोरोला के अलावा Samsung Galaxy Z Flip 3 5G पर भी सबसे धांसू डील मिल रही है। इस वक्त आप इस फोन 49% डिस्काउंट के बाद  सिर्फ 48,990 रुपये में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी इस फोन के साथ 4 महीने का Audible membership भी दे रही है। इसके अलावा आप फोन को 2,375 रुपये की No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Tecno Phantom V Flip

अमेजन पर Tecno Phantom V Flip भी इस वक्त सस्ते में मिल रहा है आप इसे 24% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें आपको बाहर की तरफ भी 1.32 इंच का Secondary डिस्प्ले मिल रहा है। Bank of Baroda Credit कार्ड से इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 25, 2024 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें