---विज्ञापन---

Elon Musk ने रखा 84 हजार करोड़ का ऑफर तो OpenAI के CEO ने लिए मजे! जानें पूरा मामला

Elon Musk OpenAI Offer: एलन मस्क ने OpenAI के CEO के सामने 84 हजार करोड़ रुपये का ऑफर रखा लेकिन सैम ऑल्टमैन ने इसे ठुकरा दिया और मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया। चलिए जानें पूरा मामला...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 11, 2025 13:00
Share :

Elon Musk OpenAI Offer: OpenAI पर मुकदमा करने के बाद अब एलन मस्क कंपनी को खरीदने की कोशिश करते दिख रहे हैं। जी हां, हाल ही में सामने आई वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने इन्वेस्टर्स के एक ग्रुप के साथ मिलकर CEO सैम ऑल्टमैन को 97 बिलियन डॉलर यानी करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए में OpenAI खरीदने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, CEO ऑल्टमैन ने इस प्रस्ताव को रिजेक्ट करते हुए एलन मस्क के ही मजे ले लिए। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क और उनके इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने ऑफिशियल तौर पर OpenAI के बोर्ड को कंपनी का कंट्रोल सौंपने और इसे फिर से अपने Nonprofit origins में लाने का प्रस्ताव दिया। मस्क के वकील ने कहा कि अगर सैम ऑल्टमैन और मौजूदा बोर्ड OpenAI को पूरी तरह से प्रॉफिट बनाने वाली कंपनी बनाना चाहते हैं, तो यह जरूरी है कि चैरिटी को ऐसी एडवांस टेक्नोलॉजी पर कंट्रोल खोने के लिए उचित मुआवजा दिया जाए।

---विज्ञापन---

ऑल्टमैन का मजाकिया पलटवार

हालांकि इसके जवाब में सैम ऑल्टमैन ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा “नो, थैंक यू, लेकिन अगर आप ट्विटर बेचना चाहते हैं तो बताइए, हम ट्विटर को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीदने के लिए तैयार हैं।

Elon Musk OpenAI offer

---विज्ञापन---

मस्क ने किए OpenAI के खिलाफ दो मुकदमे

बता दें कि एलन मस्क ने 2024 में OpenAI के खिलाफ दो मुकदमे किए थे, जिसके बाद अब उन्होंने यह खरीदने का प्रस्ताव रखा है। पहला मुकदमा जुलाई 2024 में किया जिसमें मस्क ने आरोप लगाया कि OpenAI अपने संस्थापक सिद्धांतों से भटक गया है और अब ज्यादा व्यावसायिक और Profit-Driven हो गया है। यही नहीं उन्होंने कहा कि इस बदलाव ने OpenAI के काम को लोगों के फायदे के बजाय कॉर्पोरेट हितों के अधीन कर दिया।

इसके बाद मस्क ने दूसरा मुकदमा अगस्त 2024 में किया जिसमें मस्क ने OpenAI पर आरोप लगाया कि वह “Maximum Profit” के लिए आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) विकसित करने की दौड़ में शामिल हो गया है। यही नहीं मस्क ने कंपनी पर धोखाधड़ी में शामिल होने का भी आरोप लगाया।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 11, 2025 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें