---विज्ञापन---

Elon Musk ने कर दिया खेल…Google और OpenAI की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें कैसे

Elon Musk Grok AI Free: एलन मस्क ने अपने X यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है जिससे Google और OpenAI की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। चलिए जानें कैसे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 8, 2024 09:46
Share :
Elon Musk Grok AI Free

Elon Musk Grok AI Free: इन दिनों हर तरफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की बातें हो रही हैं और हों भी क्यों न, AI के जरिए आज कई काम मिनटों में हो जाते हैं। पूरी दुनिया में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी ने तो AI को नेक्स्ट लेवल पर पंहुचा दिया है, लेकिन इसी बीच अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे Google और OpenAI की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

Gemini और ChatGPT पर पड़ेगा असर

दरअसल, एलन मस्क ने अपने X यूजर्स के लिए ग्रोक एआई को सभी के लिए फ्री कर दिया है। इस नई शुरुआत के बाद अब कोई भी X यूजर फ्री में ग्रोक एआई का इस्तेमाल कर सकता है। इस AI चैटबॉट के फ्री होने का सीधा असर जेमिनी और चैटजीपीटी पर देखने को मिल सकता है। बता दें कि पहले मस्क ने ग्रोक एआई को सिर्फ पेड़ यूजर्स के लिए शुरू किया था लेकिन अब ये सभी के लिए फ्री में उपलब्ध हो गया है।

---विज्ञापन---

2023 में आया था Grok AI

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 2023 में अमेरिकी बिजनेसमैन मस्क की xAI कंपनी ने Grok AI को पेश किया था। कंपनी ने इसे X यूजर्स के लिए पेश किया था और इसे शुरुआत से ही X में जोड़ा गया। चलिए अब जानते हैं कि ये Grok AI क्या-क्या कर सकता है और इससे आपको क्या क्या फायदा होगा…

Image

---विज्ञापन---

क्या कर सकता है ग्रोक?

  • मस्क का AI चैटबॉट टेक्स्ट और तस्वीरों को आसानी से समझ सकता है।
  • X पर पोस्ट और अकाउंट्स का एनालिसिस करता है।
  • इतना ही नहीं ये जल्द ही डाक्यूमेंट्स का भी एनालिसिस करेगा।

ये भी पढ़ें : Pushpa 2 ऐसे देखें फ्री में… 90% लोग नहीं जानते ये जुगाड़, कहीं देर न हो जाए

कैसे करता है काम?

कंपनी ने जानकारी दी है कि आप इस AI चैटबॉट का यूज कर हर 2 घंटे में 10 मैसेज और रोजाना 3 तस्वीरें भेज सकते हैं। Grok AI का यूज करने के लिए आपके पास एक्स अकाउंट होना चाहिए। ये X अकाउंट कम से कम 7 दिन ओल्ड होना चाहिए। इसके अलावा इस X अकाउंट से आपका फोन नंबर भी जुड़ा होना चाहिए।

एक अलग ऐप भी होगा लॉन्च

ऐसा भी कहा जा रहा है कि ग्रोक के लिए एक अलग ऐप लॉन्च होने की उम्मीद है। डेवलपर्स ग्रोक का इस्तेमाल करके अपने ऐप्स बना सकते हैं। यह बदलाव ग्रोक को ChatGPT और अन्य पॉपुलर AI चैटबॉट्स के साथ कम्पटीशन करने में मदद करेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 08, 2024 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें