---विज्ञापन---

Elon Musk बढ़ाएंगे ChatGPT और DeepSeek की मुश्किलें, कर दिया ऐसा दावा

Elon Musk Grok 3: एलन मस्क जल्द ही ChatGPT और DeepSeek जैसे AI चैटबॉट की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं। दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के दौरान उन्होंने बड़ा दावा भी किया है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 13, 2025 17:53
Share :
Elon Musk Grok 3

Elon Musk Grok 3 : पिछले कुछ वक्त से ChatGPT और DeepSeek जैसे AI चैटबॉट काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इसी बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने दावा किया है कि उनका नया AI चैटबॉट, ग्रोक 3 मौजूदा कॉम्पिटिटर्स जैसे चैटजीपीटी और डीपसीक से बेहतर होने वाला है। दरअसल मस्क ने यह दावा दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट के दौरान किया और कहा कि ग्रोक 3 लॉन्च के लिए तैयार है और इसे अगले एक से दो हफ्तों में पेश किया जाएगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने यह भी बताया है कि ग्रोक 3 ने रीजनिंग एबिलिटी के मामले में अन्य AI मॉडल्स से बेहतर परफॉर्मेंस दी है।

दिग्गज कंपनियों को मस्क देंगे टक्कर

मस्क की AI कंपनी xAI, अब Microsoft, OpenAI और Google जैसी दिग्गज कंपनियों को सीधे टक्कर देने के लिए तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि मस्क OpenAI के Co-founders में से एक थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को इस कंपनी से अलग कर लिया और अब इसे सख्त टक्कर देने की तैयारी में जुटे हुआ हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने रखा 84 हजार करोड़ का ऑफर तो OpenAI के CEO ने लिए मजे! जानें पूरा मामला

OpenAI को खरीदने का रखा ऑफर

वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क ने OpenAI को खरीदने के लिए $97.4 बिलियन यानी करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए का बड़ा ऑफर रखा था। हालांकि, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इस प्रस्ताव को सीधे तौर पर ठुकरा दिया था। इसके बाद ऑल्टमैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि थैंक यू, लेकिन अगर आप ट्विटर बेचना चाहते हैं तो बताइए। इस जवाब के बाद कई यूजर्स ने इस पर खूब मजे लिए।

क्या ग्रोक 3 दे पाएगा OpenAI को टक्कर?

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ग्रोक 3 रियल में चैटजीपीटी और अन्य AI चैटबॉट्स से बेहतर काम कर पाता है या नहीं। मस्क के दावे बड़े जरूर हैं, लेकिन AI की दुनिया में असली मुकाबला इसके लॉन्च के बाद ही देखने को मिलेगा। हाल ही में OpenAI ने भी अपने चैटबॉट में ‘Reason’ के नाम से नया फीचर ऐड किया है जो रीजनिंग में चैटबॉट को बेहतर बना देता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 13, 2025 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें