---विज्ञापन---

इस दिवाली अपने iPhone से ऐसे Click करें तस्वीरें, देखकर सब बोलेंगे- WOW

Diwali Photography Tips: अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स को शेयर करने जा रहे हैं जिसका यूज करके आप दिवाली पर शानदार तस्वीरें ले सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 10, 2023 15:40
Share :
Diwali Photography Tips

Diwali Photography Tips : दिवाली नजदीक आने के साथ त्योहारी सीजन पूरे जोरों पर है। यह साल का वह समय भी है जब लगभग हर कोई खास पलों को अपने स्मार्टफोन में कैद करने के लिए अपना फोन निकालता है। वहीं अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन है तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स को शेयर करने जा रहे हैं जिनका यूज करके आप जबरदस्त Photos क्लिक कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

कैमरे फ़िल्टर का करें यूज

अगर आप इस दिवाली शानदर तस्वीरें लेना चाहते हैं तो कैमरा टोन फिल्टर का यूज करके अपने खास पलों को और भी खास बना सकते हैं। इसका यूज करने के लिए आपको अपने आईफोन में नार्मल कैमरा ओपन करना है और स्क्रीन पर स्वाइप अप करना है जिसके बाद यहां आपको कैमरे फ़िल्टर का ऑप्शन दिखाई देगा।

---विज्ञापन---

फ्लैश लाइट का न करें यूज

जितना हो सके फोटोग्राफी करते टाइम फ्लैश का यूज करने से बचें क्योंकि इससे कई बार फोटो की क्वालिटी बहुत खराब हो जाती है। इसके बजाय, आप नेचुरल या बाहर की लाइट के हिसाब से क्लिक करें।

डिजिटल जूम से बचें

अक्सर देखा गया है कि डिजिटल जूम लगभग हमेशा खराब परिणाम देता है क्योंकि यह छवि के रेजोल्यूशन को कम कर देता है। बेहतर तस्वीरें लेने के लिए जितना हो सके ऐसा करने से बचें। हालांकि ऑप्टिकल जूम ठीक है क्योंकि वे फ़ोटो की क्वालिटी को इफेक्ट नहीं करता है। अब आपको मार्केट में बहुत से ऐसे स्मार्ट फोन मिल जाते हैं। यदि आपके पास केवल डिजिटल जूम है तो इसका यूज करने के बजाय, पास से तस्वीर लें।

कैंडल्स और लाइट्स का करें यूज

आप अपनी फोटो पर कुछ अलग इफ़ेक्ट देने के लिए दिवाली लाइट्स का भी यूज कर सकते हैं। इसके साथ आपको पोर्ट्रेट मोड का यूज करना चाहिए। कैंडल्स से आप फोन को स्टेबल रख कर कुछ शानदार तस्वीरें भी कैप्चर कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 10, 2023 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें