Cheapest Laptops: आज के समय में हम सभी हाई टेक दुनिया के साथ कदम से कदम मिलकर चल रहे हैं। कई काम इंटरनेट के जरिए होने लगे हैं और बिना लैपटॉप के कुछ काम को करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। अगर आपके लिए भी लैपटॉप खरीदना जरूरी हो गया है? या पुराने से बोर होकर नया लैपटॉप लेने का सोच रहे हैं, लेकिन बजट खास ज्यादा नहीं है तो चिंता न करें, क्योंकि हम आपके लिए शानदार डील लेकर आए हैं जहां 30 हजार से लेकर 40 हजार तक के लैपटॉप भारी छूट के साथ मिल रहे हैं।
जी हां, अगर आपका बजट 40 हजार रुपये से कम का लैपटॉप खरीदने का है, तो आइए आपको ऐसे लैपटॉप के बारे में बताते हैं जो आपके बजट के साथ मैच हो सकते हैं। आइए 3 सस्ते लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताते हैं।
HP Laptop under 30000
प्रसिद्ध लैपटॉप निर्माता कंपनी एचपी का 15 G9 AMD Ryzen 3 डुअल कोर 3250U मॉडल 45 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है। इसमें Windows 11 Pro है जो 16 GB रैम और 512 GB SSD के साथ है। फ्लिपकार्ट सेल के माध्यम से इस थिन एंड लाइट लैपटॉप को 52,990 रुपये की जगह 28,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अधिक छूट के लिए बैंक कार्ड ऑफर्स को अप्लाई कर सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड पर 5 से 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा EMI लेनदेन की सुविधा भी मिल रही है।
Lenovo Laptop under 35000
बजट अगर 35 हजार रुपये तक का है तो आप लेनोवो का V15 AMD Ryzen 5 Quad Core 7520U लैपटॉप खरीदने का सोच सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ये पतला और हल्का लैपटॉप 41 छूट के साथ मिल रहा है। लेनोवो के 15.6 इंच के इस लैपटॉप को 60,000 रुपये की जगह 35,099 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर बैंक ऑफर्स अप्लाई करेंगे तो अधिक छूट का लाभ मिल सकता है। SBI Credit Card से EMI लेनदेन पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा अन्य बैंक कार्ड पर भी ऑफर्स उपलब्ध हैं जिससे लैपटॉप की कीमत और कम हो सकती है।
ASUS Laptop under 40000
बजट अगर 40000 रुपये तक का है तो आप आसुस का वीवोबुक खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। 15.6 इंच के साथ आने वाले आसुस विवोबुक 15 की कीमत 57,990 रुपये की जगह 35,990 रुपये है। Intel Core i3 13th Gen 1315U वाला वीवोबुक फ्लिपकार्ट पर छूट के साथ मिल रहा है। अधिक डिस्काउंट के लिए बैंक ऑफर्स को अप्लाई कर सकते हैं। पूरी पेमेंट करने से लेकर ईएमआई ऑप्शन तक के लिए विभिन्न बैंक कार्ड पर डिस्काउंट व कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Smartphone Under 15000: 13 हजार से भी कम में मिल जाएंगे ये 3 धांसू स्मार्टफोन, बैटरी और कैमरा भी है जबरदस्त