---विज्ञापन---

गैजेट्स

ChatGPT में आया धमाकेदार फीचर…’बाबू’ की तरह रखेगा ख्याल; नींद से उठाएगा, फिर काम याद दिलाएगा

ChatGPT New Features: OpenAI ने ChatGPT के लिए धमाकेदार फीचर पेश किया है जो आपको पहले नींद से उठाएगा, फिर आपके दिनभर के काम याद दिलाएगा। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Jan 15, 2025 13:39
New ChatGPT Update 2025

New ChatGPT Update 2025: OpenAI ने ChatGPT में ‘Tasks’ नाम का एक नया फीचर ऐड किया है जो आपको चीजों की याद दिला सकता है, आपको सुबह नींद से उठा सकता है और आपके दिनभर का कामों के बारे में बता सकता है। जी हां, ये आपका एक पर्टनर की तरह ख्याल रखेगा। हालांकि कंपनी ने अभी कंपनी ने इस फीचर को बीटा में और Plus, Pro और Teams यूजर्स के लिए रोल आउट किया है, Tasks ChatGPT को एक रिमाइंडर ऐप में बदल देता है जो आसान और मुश्किल काम कर सकता है, जैसे कि अलार्म सेट करना या आपको किसी मीटिंग की याद दिलाना, जिसमें आपको प्रेजेंटेशन देनी है।

रेगुलर अलार्म ऐप से कैसे होगा अलग?

OpenAI ने एक X पोस्ट में बताया है कि “हम Tasks को पेश करने के लिए एक्साइटेड हैं! पहली बार, ChatGPT आपकी ओर से कामों को मैनेज कर सकता है चाहे वह वन टाइम रिक्वेस्ट हो या कोई रेगुलर रूटीन।” ज्यादातर रिमाइंडर ऐप की तुलना में ChatGPT, एक जनरेटिव लार्ज लैंग्वेज मॉडल और ज्यादा मुश्किल कामों को भी संभाल सकता है।

---विज्ञापन---

जहां फोन के अलार्म ऐप से आप सिर्फ एक अलार्म सेट कर सकते हैं, लेकिन ChatGPT के टास्क के साथ, आप इसमें कई कामों को भी ऐड कर सकते हैं जैसे “सुबह 9:30 बजे का अलार्म सेट करें और मुझे एक अच्छा सा मैसेज भी भेजें,” और मुझे ये भी याद दिलाना की मुझे क्या क्या काम करने हैं।

खास कंपनियों के स्टॉक्स की देगा जानकारी

टास्क के साथ, आप बार-बार की जाने वाले कामों के लिए रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं, जैसे कि सुबह 6 बजे पानी पीने के लिए रिमाइंडर या ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने समेत कई कामों को सेट कर सकते हैं। ChatGPT टास्क का इस्तेमाल दुनिया भर के लेटेस्ट अपडेट जानने या खास कंपनियों के स्टॉक प्राइस के बारे में अलर्ट भेजने के लिए भी किया जा सकता है। यानी आपको अब अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में किसी स्टॉक को मॉनिटर करने के लिए अलर्ट सेट नहीं करना पड़ेगा।

एक्स्ट्रा ऐप्स की नहीं है जरूरत

टास्क के साथ ChatGPT बिना किसी एक्स्ट्रा ऐप को इनस्टॉल किए आपके कई कामों को और आसान बना रहा है। हालांकि, फ्री ChatGPT यूजर्स को इस फीचर्स के लिए अभी और वेट करना होगा। अभी ये कंफर्म नहीं है कि फ्री यूजर्स को ये फीचर कब तक मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 15, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें