---विज्ञापन---

गैजेट्स

OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के लिए केंद्र सरकार की सख्त चेतावनी, मंत्रालय ने जारी किया नोटिस

Social Media Guidelines 2025: सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म्स को हाल ही में हुए विवाद के बाद सरकार ने 'Code of Ethics' फॉलो करने की कड़ी हिदायत दी है। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 20, 2025 17:19
Social Media Guidelines 2025

Social Media Guidelines 2025: सोशल मीडिया चैनल्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को भारतीय कानूनों और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी रेगुलेशंस, 2021 के तहत निर्धारित आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। दरअसल ये कदम हाल ही में विवादों में आए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के एक अश्लील मजाक को लेकर उठाया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले यूट्यूब पर गलत कंटेंट के कंट्रोल को लेकर बेहतर निगरानी की जरूरत पर जोर दिया था। इसके बाद सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया क्रिएटर्स को साफ निर्देश दिया कि वे IT रूल्स और Code of Ethics का सख्ती से पालन करें।

मंत्रालय ने जारी किया नोटिस

हाल ही में X पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय यानी I&B मिनिस्ट्री ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पब्लिशर्स को नोटिस जारी कर उन्हें भारत के डिजिटल मीडिया रूल्स के अनुसार कंटेंट पब्लिश करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने X पर यह जानकारी शेयर की है।

---विज्ञापन---

मुद्दे पर मंत्रालय ने क्या कहा?

मंत्रालय ने बताया कि उसे OTT और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, पोर्नोग्राफिक और गलत कंटेंट से जुड़ी शिकायतें मिली हैं। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के भाग-III में ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए आचार संहिता और शिकायत निवारण तंत्र का प्रावधान है।

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़े विवाद पर टिप्पणी की और उनके कुछ कंटेंट को ‘अश्लील’ और ‘समाज के लिए शर्मनाक’ बताया गया है। यही नहीं कोर्ट ने अल्लाहबादिया को अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करने का भी निर्देश दिया और बिना कोर्ट की परमिशन के देश छोड़ने पर रोक लगा दी।

सरकार की चेतावनी

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को इस विवाद के बाद सरकार ने आचार संहिता का पालन करने की कड़ी हिदायत दी है। अब इन प्लेटफॉर्म्स को अपने कंटेंट पर कंट्रोल रखने की जरूरत होगी, नहीं तो इन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 20, 2025 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें