अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो, पूरी खबर को पहले नीचे तक पढ़े। बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) गवर्नमेंट टेलीकॉम कंपनी है। इसके मुकाबले में अन्य कंपनी काफी मंहगें रिचार्ज अवेलेबल कराती हैं। बीएसएनएल यूजर्स को काफी सस्ते में रिचार्ज प्लान ऑफर करती है।
जब से बीएसएनएल ने रिचार्ज से जुड़े कई प्लान में बदलाव किए हैं तब से लाखों यूजर्स ने बीएसएनएल की सिम खरीदी है। ताकि वह सस्ते रिचार्ज का लाभ उठा सकें। इतना ही नहीं बीएसएनएल की ओर से अपने 4G और 5G नेटवर्क पर भी काफी तेजी से काम किया जा रहा है। जल्द ही BSNL द्वारा अपनी खुद की 5G सर्विस को भी शुरू कर दिया जाएगा।
हर महीने 126 रुपये के खर्च में अनलिमिटेड डेटा
हम आपको BSNL के ऐसे दो रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिससे आप अभी अपने मोबाइल फोन में रिचार्ज कराने के लिए उत्सुक हो जाएंगे। इसमें आपको हर महीने लगभग 126 रुपये के खर्च में अनलिमिटेड बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं…
BSNL का 1515 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
बता दें कि अगर आप प्रत्येक महीने रिचार्ज कराते हैं तो, आप इन तमाम झंझटों से बच जाएंगे। अब बीएसएनएल का 1515 रुपये वाला रिचार्ज प्लान पूरे 365 दिन(1 साल) की वैलिडिटी के साथ आता है। ऐसे में आपको एक साल तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।
BSNL का 1499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप भी एक साल के रिचार्ज प्लान कराने की सोंच रहे हैं तो बीएसएनएल आपके लिए 1499 रुपये वाला प्लान लेकर आया है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी एक साल तक है। आपको हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ में रोजाना 100 फ्री SMS और 24GB डेटा का लाभ मिलता है।