---विज्ञापन---

Bluei Pulse Smartwatch Review: ये है प्रीमियम लुक की किफायती स्मार्टवॉच! जानें खरीदना सही रहेगा या नहीं?

Bluei Pulse Smartwatch Review: भारतीय बाजारों में लोगों के बीच स्मार्टवॉच काफी पसंद की जानें लगी है। विभिन्न फीचर्स और कीमत के साथ मार्केट में कई वॉच उपलब्ध हैं। 1000 रुपये की शुरुआत कीमत के साथ आपको कई तरह के स्मार्टवॉच देखने को मिल जाएंगी। मार्कट में फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच के कई ऑप्शन्स हैं […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 10, 2024 17:24
Share :
Bluei pulse smartwatch review reddit, Bluei pulse smartwatch review india, Bluei pulse smartwatch review amazon, smartwatch, smartwatch display price, smart watch, pulse smartwatch

Bluei Pulse Smartwatch Review: भारतीय बाजारों में लोगों के बीच स्मार्टवॉच काफी पसंद की जानें लगी है। विभिन्न फीचर्स और कीमत के साथ मार्केट में कई वॉच उपलब्ध हैं। 1000 रुपये की शुरुआत कीमत के साथ आपको कई तरह के स्मार्टवॉच देखने को मिल जाएंगी। मार्कट में फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच के कई ऑप्शन्स हैं जिनमें से हमारे लिए कौनसी सबसे बेहतर हो सकती है इसे चुनना एक बड़ा टास्क हो जाता है।

बात करें अगर स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी ब्लूई की तो ये भारत का सबसे वाइब्रेंट वियरेबल ब्रांड माना जाता है। हाल ही में कंपनी ने नई प्लस स्मार्टवॉच (Pulse Smartwatch) को लॉन्च किया था, जिसका डिजाइन आपको एप्पल वॉच की याद दिला सकता है। जबकि, कीमत में ये काफी कम की है।

---विज्ञापन---

हमने ब्लूई की प्लस स्मार्टवॉच को इस्तेमाल करके देखा जिसके बाद हम आपके कुछ सवालों का जवाब लेकर आ गए हैं, साथ ही ये भी बताने वाले हैं कि आपके लिए इसे खरीदना सही रहेगा या नहीं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Bluei Pulse Smartwatch Design Review

ब्लूई प्लस स्मार्टवॉच के अगर डिजाइन की बात करें तो ये एक प्रीमियम लुक के साथ आता है। रेक्टेंगुलर डिजाइन की डायल वाली ये वॉच बहुत ही क्लासिक मैट स्ट्रैप्स के साथ आती है। इस वॉच के दो कलर ऑप्शन्स हैं। सफेद और काले रंग के ऑप्शन के साथ ये वॉच आती है। ये वॉच टच स्क्रीन है, जिसके साइड में एक बटन दिया गया है। जबकि बैक साइट में हर्ट रेट सेंसर और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

---विज्ञापन---

Bluei Pulse Smartwatch Display Review

डिस्प्ले की अगर बात करें तो ब्लूई प्लस स्मार्टवॉच में बड़ी 2.0 इंच की स्क्रीन है, जो 90% तक स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ है। चौकोर साइज वाला ये डिस्प्ले 2TFD HD IPS 240*280 पिक्सल के साथ आता है। ये टच स्क्रीन सपोर्ट के साथ है। इसमें आपको रोटेट बटन ऑप्शन्स मिलते हैं। बटन को अगर आप रोटेट करेंगे तो डायल पेज ओपन हो जाता है। इसके अलावा मेन्यू पर जाकर आप जूम इन, जूम आउट कर सकते हैं। शॉर्ट प्रेस करके आप बैक भी जा सकते हैं। इसके अलावा शॉर्ट प्रेस आपको वॉच के मेन्यू तक भी लेकर जाता है।

Bluei Pulse Smartwatch Features Review

ब्लूई प्लस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। ऐसे में आपको अपने फोन को पॉकेट से निकालने या छूने की जरूरत नहीं है। फोन से कनेक्ट होने पर वॉच के जरिए ही आप कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। वॉच से कॉल को रिसीव या डिशलाइन कर सकते हैं।

बात करें अगर बैटरी लाइफ की तो फोन को आप 1 से 2 घंटे के अंदर फुल चार्ज कर सकते हैं। इसमें फुल चार्जिंग पर करीब 5 दिनों का यूज टाइम मिल सकता है। लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी वॉच की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी। जबकि, स्टैंडबाय मोड पर यूज करने के दौरान ये वॉच 5 दिनों से ज्यादा चल सकती है।

इसमें आपको कैमरा और म्यूजिक को भी कंट्रोल करने का ऑप्शन मिलता है। फोन में डायलिंग पैड है जिसका इस्तेमाल करके आप बिना फोन को टच किए नंबर मिला सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट भी शो हो जाएगी, जिससे फोन नंबर सर्च करके आप डायल कर सकेंगे। कॉलिंग के लिए शानदार स्पीकर्स और माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है।

अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो वॉच में डायल अप, कॉन्टेक्ट, कॉल हिस्ट्री, स्पोर्ट्स, स्टैप्स काउंट, स्लीपिंग मॉनिटर, सेडेंटरी रिमाइंडर, हार्ट रेट, ब्लड प्रेसर, तामपान, ब्लूटूथ कैमर, ब्लूटूथ म्यूजिक जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा सैटिंग में भी आपको कई ऑप्शन्स मिलते हैं। फाइंड माय फोन फीचर्स आप अपने फोन को ढूंढ सकते हैं।

Bluei Pulse Smartwatch Price & Availability

भारतीय बाजार में ब्लूई प्लस स्मार्टवॉच की कीमत 5,299 रुपये है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ये वॉच कुछ प्रमुख स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके काला और सफेद कलर ऑप्शन है।

ये सावधानियां बरतना जरूर

इस वॉच का डिस्प्ले एक कर्व्ड फिनिश्ड के साथ आता है। स्ट्रैप काफी स्मूथ है और लॉक भी काफी टाइट से बंद करने की जरूरत है। अगर आप थोड़े लापरवाह हैं तो इसे बिना स्क्रीन गार्ड के इस्तेमाल ना करें। इसकी डिस्प्ले नीचे गिरने पर आसानी से ब्रेक हो सकती है।

क्या है हमारी राय?

अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं जो एक प्रीमियम लुक के साथ आती हो, तो आप इसका चयन कर सकते हैं। 6000 रुपये से कम में आने वाली ये वॉच लुक और डिजाइन दोनों के मामले में अच्छी है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो एक स्मार्टवॉच में होने जरूरी भी है। आप एक किफायती वॉच के तौर पर इसका चयन कर सकते हैं।

(https://daveseminara.com/)

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: May 14, 2023 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें