---विज्ञापन---

Best Smartwatches Under 15K: ये हैं कम कीमत की टॉप 5 स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

Best Smartwatches Under 15K: आज के समय में स्मार्टवॉच का काफी ट्रेंड बढ़ गया है। मार्केट में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ जबरदस्त फीचर्स की स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं। हेल्थ या फिटनेस के लिए भी कई वॉच लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा कॉलिंग फीचर्स सपोर्ट में भी मार्केट में वॉच उपलब्ध हैं। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 16, 2023 16:35
Share :
Best Smartwatches Under 15000, Best watch Under 15K, Best Smartwatch Under 15K, Smartwatch

Best Smartwatches Under 15K: आज के समय में स्मार्टवॉच का काफी ट्रेंड बढ़ गया है। मार्केट में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ जबरदस्त फीचर्स की स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं। हेल्थ या फिटनेस के लिए भी कई वॉच लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा कॉलिंग फीचर्स सपोर्ट में भी मार्केट में वॉच उपलब्ध हैं।

वहीं, आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध 15 हजार रुपये से कम कीमत स्मार्टवॉच लेकर आए हैं जो कहीं ना कहीं टॉप लिस्ट में आती हैं। आइए आपको Best Smartwatches Under 15000 के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

Amazfit T-Rex 2

अमेजफिट टी-रेक्स वॉच में 1.39 इंच 1:1 डिस्प्ले है, जो 454 x 454 पिक्सल 462 पीपीआई और 60 हर्ट्ज कनेक्शन ब्राइटनेस सेंसर है। इस वॉच की कीमत 14,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पीड सेंसर, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन नेटवर्किंग ब्लूटूथ 5.0 एलई और जीपीएस है। इसमें 500एमएएच लिथियम-पॉलिमर बैटरी है।

Honor Magic Watch 2

हॉनर मैजिक वॉच 2 में सर्कुलर डिजाइन का डायल के साथ फ्लैट डायल मिलता है, जो 41.8 x 41.8 x mm स्टेंलेस स्ट्रैप के साथ है। वॉच की डिस्प्ले 1.2 इंच AMOLED है जो 390 x 390 पिक्सल्स के साथ है। ये वाटरप्रूफ वॉच फिटनेस ट्रैकर वॉइस कंट्रोल फीचर्स के साथ है। इसमें 455mAh तक की बैटरी है जो 7 दिनों तक चलती है। इसकी कीमत  8,999 रुपये है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए OPPO Reno 8T 5G पर छप्पर फाड़ छूट! ऐसे मिलेगा सिर्फ 999 रुपये में करीब 40 हजार का फोन

 

Apple Watch Series 3

एप्पल वॉच सीरीज 3 एक स्टाइलिश एक्सेसरी है, जो आपको फिट रहने में मदद करती है। वॉच में एक बेहतर हार्ट रेट ऐप शामिल है। साथ ही अपनी कलाई पर अपने पसंदीदा गाने पहनें और सुनें। इस सिरी-सपोर्टेड स्मार्टवॉच के साथ सक्रिय रहना और जुड़े रहना एक खुशी की बात है। इसकी कीमत 12,994 रुपये है।

Honor Watch GS 3

ऑनर वॉच जीएस 3 लाइटओएस पर चलती है, जो एक मालिकाना ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका इस्तेमाल पिछले ऑनर और हुआवेई स्मार्टवॉच पर किया जाता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इस वॉच में अपोलो4 चिपसेट है जो दिन-प्रतिदिन के कामों को बिना किसी बड़ी रुकावट या देरी के आराम से संभालता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 15, 2023 03:58 PM
संबंधित खबरें