---विज्ञापन---

गैजेट्स

अगस्त 2031 तक नहीं बदलना पड़ेगा फोन… सालों-साल चलेंगे ये डिवाइस! खरीदने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

अगर आप भी लॉन्ग-लास्टिंग स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन चेक कर सकते हैं। इन डिवाइस को खरीदने के बाद आपको सालों-साल फोन नहीं बदलना पड़ेगा।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 25, 2025 14:07
Best Smartphones with 7 years Updates

स्मार्टफोन की लाइफ दो चीजों पर सबसे ज्यादा डिपेंड करती है जिसमें पहला तो इसकी क्वालिटी और दूसरा सॉफ्टवेयर सपोर्ट है। Durable मटेरियल से बना डिवाइस डेली टूट-फूट को झेल सकता है, जिससे बार-बार फोन बदलने की जरूरत कम हो जाती है लेकिन क्या हो अगर कुछ टाइम बाद फोन का सॉफ्टवेयर सपोर्ट ही एंड हो जाए। ऐसे में आपने जिस फोन को इतना संभाल कर रखा था वो बिना डैमेज के भी किसी काम का अब नहीं रहा।

सॉफ्टवेयर सपोर्ट न मिलने से फोन में कई ऐप्स भी काम करना बंद कर देते हैं। ऐसे में फिर से फोन बदलना जरूरी हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं आजकल मार्केट में ऐसे डिवाइस भी आ गए हैं जो 7 साल तक Android OS और सिक्योरिटी अपडेट दे रहे हैं। यानी अगर इस साल अपने ये फोन खरीदे तो आपको फिर 2031 तक टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। चलिए ऐसे फोन्स के बारे में जानें जो लॉन्ग सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ आते हैं।

---विज्ञापन---

Google Pixel

गूगल पहला स्मार्टफोन ब्रांड है जिसने 7 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा की है। इस हिसाब से, इन डिवाइसेज को अगस्त 2031 तक अपडेट मिलते रहेंगे। Pixel 8 सीरीज से शुरू होकर, हर डिवाइस को सात साल तक के OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। इसमें हाल ही में पेश किया गया Google Pixel 9a भी शामिल है, जो Android 15 के साथ आता है और Android 22 तक अपडेट किया जाएगा। अगर आप बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और रेगुलर नए फीचर्स वाला Android स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो लेटेस्ट Google Pixel एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Samsung Galaxy

अब तो सैमसंग भी सात साल तक OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रहा है, लेकिन केवल अपने गैलेक्सी S और गैलेक्सी Z सीरीज मॉडल के लिए, जिसकी शुरुआत गैलेक्सी S24 सीरीज से हो जाती है। सैमसंग के पास समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट देने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। कंपनी ने हाल ही में कंफर्म किया है कि गैलेक्सी S24 सीरीज को लेटेस्ट Android 15-बेस्ड One UI 7 मिलना शुरू हो जाएगा और इन डिवाइस को Android 21 तक अपडेट मिलते रहेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Flipkart की सेल में खरीदें ये 5 फोन 15 हजार से कम में, शानदार कैमरा और टॉप क्लास परफॉर्मेंस

Apple iPhone

जब भी टाइम पर सॉफ्टवेयर अपडेट की बात आती है, तो कोई भी ब्रांड एप्पल से बेहतर नहीं है। सभी iPhones को कंपनी एक ही दिन में लेटेस्ट अपडेट देती है, भले ही वे चार या 5 साल पुराने हों जबकि Android में कभी भी ये पता नहीं रहता कि कौन से मॉडल में कब अपडेट आएगा। Apple 5 साल तक के बड़े OS अपडेट ऑफर करता है, लेकिन बहुत पुराने डिवाइस पर भी सिक्योरिटी अपडेट जारी रखता है। उदाहरण के लिए, अगर आप 2025 में iOS 18 चलाने वाला iPhone 16 खरीदते हैं, तो इसे 2029 में iOS 23 अपडेट भी मिलेगा।

OnePlus

वनप्लस एक और बेहतरीन स्मार्टफोन ब्रांड है जो अपने ऑक्सीजनओएस के लिए जाना जाता है, हालांकि लेटेस्ट वर्जन ColorOS पर बेस्ड है। वनप्लस वनप्लस 13 और वनप्लस 13R जैसे डिवाइस के लिए चार साल के ओएस अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करता है। वनप्लस नॉर्ड 4 ब्रांड का पहला डिवाइस था जो छह साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया था। वनप्लस को टाइम पर अपडेट रोलआउट के लिए भी जाना जाता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 25, 2025 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें