क्या आप भी इस वक्त सबसे सस्ता आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपको बता दें कि आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हुए आप iPhone 16 को iPhone 16e के करीब कीमत पर खरीद सकते हैं। यह फ्लैगशिप iPhone 16 खरीदने में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। हालांकि iPhone 16e एप्पल का सबसे किफायती मॉडल है, लेकिन इसकी लॉन्च कीमत काफी ज्यादा है और एप्पल ने इसमें कुछ फीचर्स को कम किया है, तो ऐसे में iPhone 16e पर पैसे बर्बाद करने से अच्छा है कि पहले आप इस डील को जरूर जान लें…
iPhone 16 ऐसे खरीदें सस्ते में
क्रोमा iPhone 16 128GB मॉडल को 71,490 रुपये में बेच रहा है, जो इसकी लॉन्च कीमत 79,900 रुपये से कम है, जिससे खरीदारों को 8,410 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, ICICI, SBI और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है, जिससे कीमत 67,490 रुपये रह जाती है। इसकी तुलना में, iPhone 16e को हाल ही में 59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिससे दोनों डिवाइस के बीच सिर्फ 7,590 रुपये का अंतर रह गया है। ऐसे में iPhone 16 एक बहुत ही शानदार ऑप्शन बन गया है।
मिल रहा खास डिस्काउंट ऑफर
इसके अलावा, क्रोमा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रहा है जो iPhone 16 की कीमत को और कम कर सकता है। आपके पुराने फोन की कंडीशन के बेस पर क्रोमा 60,766 रुपये तक की छूट देने का वादा कर रहा है, लेकिन एक्चुअल में ये वैल्यू काफी कम होती है। उदाहरण के लिए जब iPhone 13 को एक्सचेंज करने की कोशिश की, तो प्लेटफॉर्म ने 18,910 रुपये तक डिस्काउंट की पेशकश की।
Android डिवाइस की तुलना में iPhones पर बेहतर एक्सचेंज ऑफर मिलते हैं, लेकिन Android वाले भी इस डील का मजा ले सकते हैं। एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत iPhone 16e से भी काफी ज्यादा कम हो जाती है। जिससे आप फोन को 60 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए Jio लाया खास ऑफर! मुफ्त मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा!
कौन सा डिवाइस आपके लिए बेस्ट?
वहीं अगर आप कंफ्यूज हैं कि iPhone 16 सीरीज का कौन सा मॉडल आपके लिए बेस्ट है तो ओवरऑल बेहतर एक्सपीरियंस के लिए हाई-एंड iPhone 16 चुनना बेहतर है। 16 मॉडल में ब्राइट डिस्प्ले, अल्ट्रा-वाइड कैमरा, मैगसेफ सपोर्ट, फास्ट क्यूआई वायरलेस चार्जिंग, एक डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन, एक एक्स्ट्रा जीपीयू कोर, वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी और काफी कुछ नया मिलता है। साथ ही डिवाइस कई कलर ऑप्शन भी ऑफर कर रहा है। हालांकि iPhone 16e भी बुरा ऑप्शन नहीं है।