---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone और Android वाले ये छोटू Gadget अभी खरीद लें, फिर स्टोरेज की टेंशन खत्म!

Best Gadget for Extra Phone Storage: अगर आपको भी अपने iPhone और Android डिवाइस पर स्टोरेज की दिक्कत आ रही है तो ये छोटू गैजेट आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 1, 2025 20:06
Best Gadget for Extra Phone Storage

Best Gadget for Extra Phone Storage: अगर आपने हाल ही में 64GB या 128GB स्टोरेज वाला कोई फोन खरीद लिया है जिसमें अब आपको स्टोरेज की टेंशन बनी रहती है, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ZIKE Z791A USB-C Magnetic Extended Storage एक छोटा लेकिन सबसे जबरदस्त गैजेट है, जो खासतौर पर iPhone 16 और 15 सीरीज के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि इसे आप Android फोन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार इसे खरीद लेने से इंटरनल स्टोरेज फुल होने का झंझट खत्म हो सकता है क्योंकि इसमें आपको 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल रहा है।

क्या है ये ZIKE Z791A?

दरअसल, ZIKE Z791A एक मैग्नेटिक एक्सटेंडेड स्टोरेज डिवाइस है जिसके बारे में हाल ही Beebom ने भी अपनी वीडियो में बताया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये गैजेट कितना ज्यादा यूजफुल है। इसे USB-C पोर्ट के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। यह iPhone 15 और 16 सीरीज के साथ पूरी तरह से काम करता है, क्योंकि इन डिवाइस में आपको USB-C पोर्ट देखने को मिल रहा है।

---विज्ञापन---

यही नहीं यह क्लाउड स्टोरेज की टेंशन भी खत्म कर देता है और बिना इंटरनेट के आपको सीधे फिजिकल स्टोरेज से अपने डेटा को एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। यानी अगर फोन की स्टोरेज भर जाती है, तो बस इसे फोन से जोड़े और तुरंत एक्स्ट्रा स्टोरेज का मजा लें।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Beebom (@beebomco)

इस छोटू गैजेट के 5 फायदे    

  • मैग्नेटिक अटैचमेंट: दरअसल इसमें आपको मैग्नेटिक अटैचमेंट मिलता है जो iPhone के बैक पर आसानी से अटैच हो जाता है।
  • USB-C सपोर्ट: इसमें आपको खास USB-C सपोर्ट मिलता है जिससे आप इसे iPhone 15/16 सीरीज के अलावा कई Android फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फास्ट डेटा ट्रांसफर: यही नहीं इसके साथ आप हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • पोर्टेबल: ये गैजेट एक नॉर्मल पेनड्राइव जितना ही है और कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं।
  • स्टोरेज की नो टेंशन: अब फोन की बिल्ट-इन स्टोरेज फुल होने की टेंशन आपको बिलकुल भी नहीं होगी।

कीमत और उपलब्धता

यह डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर आपको मिल सकता है। Zike की साइट पर इस गैजेट की कीमत 15,091 रुपये है। अगर आप iPhone का 1TB वाला मॉडल लेने जाते हैं तो इसकी कीमत 1,69,900 रुपये है लेकिन आप सीरीज का बेस मॉडल 119900 रुपये में खरीद कर छोटू गैजेट के साथ लगभग 30 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: धड़ाम गिरी लेटेस्ट iPhone 16e की कीमत, Flipkart-Amazon नहीं यहां मिल रहा 10 हजार का Discount!

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 01, 2025 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें