---विज्ञापन---

Amazon Sale में Air Purifiers पर मिल रहा जबरदस्त Discount, कीमत 7,298 रुपये से शुरू  

Best Air Purifiers: अगर आप काफी समय से एक नया Air Purifiers खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आये हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 25, 2023 15:29
Share :
सस्ते में Air Purifiers

Best Air Purifiers: आज के समय में प्रदूषित हवाओं का होना आम बात हो गई है। खुली हवा में सांस लेना काफी मुश्किल भरा काम बनता जा रहा है। वहीं अगर आप किसी एलर्जी से ग्रस्त हैं या आपको सांस लेने में तकलीफ होती है तो ऐसे में आपको इसके लिए कुछ सुरक्षा खुद बरतनी होगी। मुंह पर मास्क लगाने के साथ आप अपने घर में Air Purifiers को लगाकर भी प्रदूषित हवा से खुद को बचा सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट Air Purifiers की लिस्ट लेकर आये हैं। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस वीडियो से जानें Air Purifier Scam

---विज्ञापन---

PHILIPS High Efficiency Air Purifier AC2887/20

यह फिलिप्स एयर प्यूरीफायर विटा शील्ड इंटेलिजेंट प्यूरीफिकेशन तकनीक से लैस है जो ऑटोमेटिकली हवा की क्वालिटी को बेहतर करता है। स्मूथ बॉडी के साथ, यह एयर पूरिफिएर ऑफिस और घर के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। ऑन करते ही इसका फास्ट पूरीफिकेशन फीचर जल्दी से घर के अंदर की हवा को साफ करना शुरू कर देता है। यह एक हाई एफिशिएंसी एयर पूरिफिएर है जो घर के अंदर की हवा में प्रदूषक तत्वों का मिनटों में पता लगा लेता है और इसे सांस लेने के लिए सुरक्षित बनाता है।

---विज्ञापन---

Amazon Sale 2023 के दौरान यह Purifier 20% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। फिलिप्स एयर प्यूरीफायर इस वक्त 19,199 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि सेल के कारण ये Air पूरिफिएर बार बार आउट ऑफ स्टॉक हो रहा है।

इस वीडियो से जानें बेस्ट Air Purifier

Honeywell Air touch V2 Indoor Air Purifier

हनीवेल एयर टच V2 इनडोर एयर प्यूरीफायर एक स्मूथ और पावरफुल पूरिफिएर है जो आपके घर की एयर क्वालिटी को साफ करने के लिए  Seamlessly वर्क करता है। खास बात यह है कि ये एयर प्यूरीफायर घर के अंदर की हवा से 99.99% माइक्रो एलर्जी को हटा देता है ताकि आप स्वस्थ सांस ले सकें। अमेजन से इसे आप 41% डिस्काउंट के बाद 7,298 रुपये में खरीद सकते हैं।

news 24 Whtasapp Channel

Coway AirMega 150 Professional Air Purifier for Home

अमेजन सेल 2023 में शानदार फीचर्स के साथ आने वाला काउवे एयरमेगा एयर प्यूरीफायर भी एक बेस्ट ऑप्शन है। घर और ऑफिस के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है। जिसमें आपको एंटी-वायरस HEPA फिल्टर के साथ एक सुरक्षित इनडोर एनवायरनमेंट मिलता है। ये Air Purifier  99.99% वायरस और एलर्जी को हटा देता है। काउए एयर प्यूरीफायर को इस वक्त आप 14,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 25, 2023 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें