---विज्ञापन---

गैजेट्स

Flipkart की सेल में खरीदें ये 5 फोन 15 हजार से कम में, शानदार कैमरा और टॉप क्लास परफॉर्मेंस

फ्लिपकार्ट पर इस वक्त OMG Gadgets Sale जारी है जिसमें 5 फोन 15 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं। ये डिवाइस शानदार कैमरा और अपने सेगमेंट में टॉप क्लास परफॉर्मेंस ऑफर कर रहे हैं।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 24, 2025 07:59
Best 5G smartphones under 15000

नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक बार फिर अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए नई सेल लेकर आया है। इस बार कंपनी OMG Gadgets Sale लेकर आई है जिसमें कई महंगे फोन सस्ते में मिल रहे हैं। 15 हजार रुपये के बजट में तो कई ऐसे शानदार फोन मिल रहे हैं जिनमें शानदार कैमरा और टॉप क्लास परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। वहीं, हमने आपके लिए सेल की 5 बेस्ट डील्स को शॉर्टलिस्ट किया है। चलिए इसके बारे में जानें…

SAMSUNG Galaxy F16 5G

SAMSUNG Galaxy F16 5G (Vibing Blue, 128 GB)

---विज्ञापन---

इस महीने लॉन्च हुआ ये डिवाइस अभी फ्लिपकार्ट की सेल में काफी सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये डिवाइस 21% तक छूट के साथ मिल रहा है। फोन को बिना किसी ऑफर के आप सिर्फ 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि Axis Bank Credit Card के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 1000 रुपये तक की छूट मिल रही है। फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप एक्स्ट्रा पैसे बचा सकते हैं। इस फोन में 50MP + 5MP + 2MP रियर और 13MP फ्रंट कैमरा और Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है।

Realme 70 TURBO 5G

realme 70 TURBO 5G (Turbo Yellow, 128 GB)

---विज्ञापन---

Realme का ये भी फोन भी सेल में काफी सस्ता मिल रहा है। अभी आप इस फोन को बिना किसी ऑफर के सिर्फ 14,488 रुपये में खरीद सकते हैं। SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ इस फोन पर आप 1250 रुपये तक बचा सकते हैं। फोन में 50MP रियर कैमरा और सेगमेंट फास्टेस्ट Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट मिल रहा है।

Motorola g64 5G

Motorola g64 5G (Ice Lilac, 128 GB)

फ्लिपकार्ट की सेल में मोटोरोला का यह डिवाइस भी 22% तक छूट के साथ मिल रहा है। इस फोन को भी अभी आप सिर्फ 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन EMI और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन EMI ऑप्शन पर एक्स्ट्रा 1000 रुपये की छूट मिल रही है।

Realme P3x 5G

realme P3x 5G (Stellar Pink, 128 GB)

ये डिवाइस भी हाल ही में लॉन्च हुआ है और काफी पावरफुल है। फ्लिपकार्ट की सेल में आप इसे सिर्फ 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर सभी Bank Credit और Debit कार्ड पर एक्स्ट्रा 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इस फोन में 50MP रियर कैमरा 8MP फ्रंट कैमरा और सैमसंग से बेहतर Dimensity 6400 प्रोसेसर मिल रहा है। इस फोन में 50MP + 8MP रियर 16MP फ्रंट कैमरा और Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है।

vivo T4x 5G

vivo T4x 5G (Marine Blue, 128 GB)

वीवो का फोन भी इस सेल में काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी इस फोन को अभी बिना किसी ऑफर के 14,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है जबकि ये डिवाइस 19,499 रुपये में पेश किया गया था। डिवाइस में 50MP + 2MP रियर 8MP फ्रंट कैमरा और Dimensity 7300 5G प्रोसेसर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : OnePlus के दमदार फोन की 10 हजार रुपये गिरी कीमत, गलती से भी मिस न करें Deal

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 24, 2025 07:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें