---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple TV+ on Android: करोड़ों यूजर्स सस्ते में ले पाएंगे Apple OTT का लुत्फ

Apple TV+ on Android: अगर आप भी Android फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और एप्पल के OTT Apple TV+ का मजा अपने Android फोन पर लेना चाहते हैं तो कंपनी ने इसके लिए खास ऐप लॉन्च कर दिया है। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 13, 2025 13:26
Apple TV+ on Android

Apple TV+ on Android: एप्पल ने नवंबर 2019 में Apple TV+ को पेश किया था। अब कंपनी ने सालों बाद स्ट्रीमिंग सर्विस को करोड़ों Android यूजर्स के लिए भी इस्तेमाल करना आसान बना दिया है। जी हां, पहले Android फोन और टैबलेट यूजर्स को Apple TV+ कंटेंट देखने के लिए वेब ब्राउजर या थर्ड-पार्टी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे वर्कअराउंड पर डिपेंड रहना पड़ता था लेकिन अब Google Play Store पर उपलब्ध Apple TV ऐप के साथ आप फोन और टैबलेट पर Android यूजर्स Apple TV+ कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

पॉपुलर Apple TV+ शो का ले पाएंगे मजा

एप्पल TV ऐप Android फोन, टैबलेट और यहां तक कि फोल्डेबल डिवाइस के साथ भी कम्पेटिबल है, जिससे Android यूजर्स के लिए Ted Lasso, Severance और The Morning Show जैसे पॉपुलर Apple TV+ शो का मजा लेना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। हालांकि एप्पल ने पहले ही Android TV के लिए एक ऐप पेश किया था, लेकिन यह पहली बार है जब उसने मोबाइल डिवाइस को सपोर्ट दिया है। यह कदम Apple TV+ को अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ जोड़ता है जो लंबे टाइम से कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

एप्पल और Airtel की पार्टनरशिप

Android यूजर्स के लिए यह एक बड़ा बदलाव है। इससे पहले Android डिवाइस पर Apple TV+ को स्ट्रीम करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। उदाहरण के लिए Apple ने Airtel के साथ मिलकर Airtel यूजर्स के लिए Apple TV+ और Apple Music पर खास डील की पेशकश की थी। पार्टनरशिप की घोषणा पिछले साल अगस्त में की गई थी।

ये भी पढ़ें: Flipkart Valentine Days Sale: सैमसंग के डेढ़ लाख वाले फोन की आधी हुई कीमत, चेक करें धमाकेदार Deal!

---विज्ञापन---

ऐसे में अगर आपके पास iPhone या Mac नहीं है, तो Apple TV+ कंटेंट देखना मुश्किल था। लेकिन अब, Android यूजर्स iOS पर मौजूद सुविधाओं का मजा ले सकते हैं, जिसमें ऑफलाइन डाउनलोड, वॉचलिस्ट और ‘Continue Watching’ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। हालांकि, इस ऐप में आपको Google Cast सपोर्ट नहीं मिलता है, जो कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है लेकिन नए अपडेट में कंपनी इसे भी जोड़ सकते हैं।

भारत में Apple TV+ सब्सक्रिप्शन की कीमत

भारत में Apple TV+ 7 दिनों के ट्रायल के साथ सिर्फ 99 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध है। सब्सक्रिप्शन में आपको Spatial Audio के साथ 4K HDR वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट मिलता है और इसे 5 लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है। नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसे कॉम्पिटिटर्स की तुलना में एप्पल टीवी 4K कंटेंट का एक्सेस काफी कम दाम में दे रहा है।

First published on: Feb 13, 2025 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें