---विज्ञापन---

क्या Cashify से भी बेहतर है Apple का ट्रेड इन प्रोग्राम? पुराने iPhones की मिल रही तगड़ी वैल्यू

Apple Trade in Program: Apple सितंबर महीने में हर साल अपने नए आईफोन मॉडल्स को पेश करता है। कुछ लोग तो नया आईफोन लॉन्च होते ही इसे खरीद लेते हैं, लेकिन आज भी पुराने फोन की अच्छी वैल्यू कहां से लें ये सभी का सवाल बना हुआ है। इसी कड़ी में एप्पल अब एक शानदार […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 17, 2023 10:20
Share :
Apple Trade in Program

Apple Trade in Program: Apple सितंबर महीने में हर साल अपने नए आईफोन मॉडल्स को पेश करता है। कुछ लोग तो नया आईफोन लॉन्च होते ही इसे खरीद लेते हैं, लेकिन आज भी पुराने फोन की अच्छी वैल्यू कहां से लें ये सभी का सवाल बना हुआ है। इसी कड़ी में एप्पल अब एक शानदार ट्रेड इन प्रोग्राम लेकर आया है, यकीन मानिए इसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे।

इससे आपको अपने नए iPhone पर कुछ डिस्काउंट लेने में काफी मदद मिलेगी और Apple आपके पुराने फोन के लिए सबसे अच्छा एक्सचेंज वैल्यू दे रहा है, चाहे वह कितना भी पुराना हो। उदाहरण के लिए, आप अपने पुराने डिवाइस पर 6080 रुपये तक की छूट पा सकते हैं और इसी तरह आप लगभग चार साल पुराने iPhone 11 पर 21,000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

कैसे काम करता है Apple का ट्रेड इन प्रोग्राम ?

इसके लिए आपको सबसे पहले ऐप्पल के ट्रेड इन पेज पर जाना होगा और देखना होगा कि आपके डिवाइस की कीमत कितनी है। वेबसाइट पर, आपको आपके डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और स्थिति के बारे में कुछ सवालों का जवाब देना है। इन सभी डिटेल्स को डालने के बाद आपको फोन का एक्सचेंज वैल्यू दिखाई देगा। इस एक्सचेंज वैल्यू का यूज आप ब्रांड-न्यू iPhone काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

एक बार जब आप अपना नया iPhone चुन लेते हैं, तो Apple ही बाकी सब काम का ध्यान रखता है। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है; जब आपका नया iPhone आपके दरवाजे पर पहुंचाया जाएगा तो आपका पुराना स्मार्टफोन आपसे कलेक्ट कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Upcoming Smartphones: बस कुछ दिन और चला लो पुराना फोन, इस हफ्ते लॉन्च होंगे जबरदस्त Smartphones

हालांकि एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन के डिवाइस और स्थिति, पर निर्भर करता है जैसे फोन कितने साल पुराना है और किस कॉन्फ़िगरेशन में खरीदा गया है। आपके डिवाइस की स्थिति जितनी बेहतर होगी, उसका ट्रेड-इन वैल्यू उतना ही ज्यादा होगा। आइये अब जानते हैं किस फोन का कितना एक्सचेंज वैल्यू मिल रहा है।

किस फोन का कितना मिल रहा एक्सचेंज वैल्यू

iPhone 14 Pro Max: एक्सचेंज वैल्यू Rs 67,800
iPhone 14 Pro: एक्सचेंज वैल्यू Rs 64,500
iPhone 14 Plus: एक्सचेंज वैल्यू Rs 42,500
iPhone 14: एक्सचेंज वैल्यू Rs 40,000

iPhone SE (3rd generation): एक्सचेंज वैल्यू Rs 21,450
iPhone 13 Pro Max: एक्सचेंज वैल्यू Rs 55,700
iPhone 13 Pro: एक्सचेंज वैल्यू Rs 53,200
iPhone 13: एक्सचेंज वैल्यू Rs 38,200

iPhone 13 mini: एक्सचेंज वैल्यू Rs 34,400
iPhone 12 Pro Max: एक्सचेंज वैल्यू Rs 41,300
iPhone 12 Pro: एक्सचेंज वैल्यू Rs 38,800
iPhone 12: एक्सचेंज वैल्यू Rs 27,400

iPhone 12 mini: एक्सचेंज वैल्यू Rs 21,000
iPhone SE (2nd generation): एक्सचेंज वैल्यू Rs 10,520
iPhone 11 Pro Max: एक्सचेंज वैल्यू Rs 30,900
iPhone 11 Pro: एक्सचेंज वैल्यू Rs 27,030

iPhone 11: एक्सचेंज वैल्यू Rs 21,200
iPhone XS Max: एक्सचेंज वैल्यू Rs 17,900
iPhone XS: एक्सचेंज वैल्यू Rs 16,740
iPhone XR: एक्सचेंज वैल्यू Rs 13,800

iPhone X: एक्सचेंज वैल्यू Rs 12,950
iPhone 8 Plus: एक्सचेंज वैल्यू Rs 10,690
iPhone 8: एक्सचेंज वैल्यू Rs 8,550
iPhone 7 Plus: एक्सचेंज वैल्यू Rs 7,990
iPhone 7: एक्सचेंज वैल्यू Rs 6,080

Cashify से कितना बेहतर?

वहीं अब बहुत से लोग सोच रहे होंगे की क्या हम इसकी जगह Cashify का यूज कर सकते हैं? तो बता दें कि आपको कभी भी किसी एक ब्रांड के बारे में नहीं सोचना चाहिए। हमेशा यह जांच जरूर करें की दूसरी जगह उसी प्रोडक्ट की कितनी वैल्यू मिल रही है। ऐसी भी संभावना है कि किसी मॉडल पर Cashify एप्पल से भी बेहतर डील दे कर रहा हो। इस लिए किसी भी एक्सचेंज ऑफर को ग्रैब करने से पहले दूसरी वेब साइट्स से उसकी तुलना जरूर करें।

First published on: Oct 17, 2023 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें