---विज्ञापन---

Apple Scary Fast Event 2023: एप्पल ने मचाया तहलका! M3 चिप के साथ लॉन्च किए नए MacBook Pro और iMac

Apple Scary Fast Event 2023: Apple ने आज Scary Fast इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने कई शानदार प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 31, 2023 08:54
Share :
Apple Scary Fast Event 2023

Apple Scary Fast Event 2023: Apple ने सितंबर में Wonderlust इवेंट के दौरान अपनी नई iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं आज यानी 31 अक्टूबर को कंपनी ने Apple Scary Fast इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने कई शानदार प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारा है। इस इवेंट में कंपनी ने नए मैकबुक प्रो से पर्दा उठाया जिसे लेटेस्ट M3 चिप के साथ पेश किया गया है। साथ ही कंपनी ने इस इवेंट में M3, M3 Pro, M3 मैक्स प्रोसेसर को भी लॉन्च किया। इवेंट के आखिर में कंपनी ने लंबे इंतज़ार के बाद नए iMac भी पेश किए। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

M3 Chips

Apple ने तीन नए M3, M3 Pro और M3 Max के साथ M3 चिप सीरीज लाइनअप लॉन्च किया है। Apple का कहना है कि M3 चिप सीरीज M1 चिप्स की तुलना में लगभग 50% तेज है और M2 चिप्स की तुलना में 30% ज्यादा तेज है।

M3 Chips

New MacBook Pro with M3 chip Price and Features

Apple ने M3 चिपसेट के साथ अपने नए MacBook Pro लैपटॉप को भी पेश किया है। इन नए लैपटॉप के साथ 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। साथ ही कंपनी का ये भी कहना है कि एम3 मैक्स चिपसेट वाला नया मैकबुक प्रो सबसे तेज इंटेल चिप से 11 गुना तेज है। कंपनी ने अपने नए मैकबुक प्रो लैपटॉप के लिए एक नया स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन भी पेश किया है। नए रंग में ग्लास एल्यूमीनियम फिनिश मिलती है। कीमत की बात करें तो 14-इंच मैकबुक प्रो अब केवल $1599 में उपलब्ध है। वहीं 16-इंच मैकबुक प्रो 1999 डॉलर में उपलब्ध होगा।

नया iMac भी हुआ लॉन्च

iMac

Apple ने इस इवेंट में नया 24-इंच iMac भी पेश किया है, जो 900 दिनों के बाद मिला सबसे बड़ा अपग्रेड है। नया iMac 4.5K रेटिना डिस्प्ले, 24GB RAM और 2TB तक स्टोरेज के साथ आता है। लेटेस्ट iMac की कीमत $1,299 से शुरू होती है और अगले सप्ताह से ये डिलीवर होगा। इसे आप आज से ऑर्डर कर सकते हैं।

MacBook Pro 14 inch Price in India

MacBook Pro 14 inch Price in India

इस 14-इंच नए मैकबुक प्रो को कंपनी ने भारत में 1,69,900 रुपये में पेश किया है। हालांकि यह इसकी शुरूआती कीमत है जो 1,99,900 रुपये तक जाती है। एम3 चिप वाला नया 14-इंच मैकबुक प्रो पिछले साल लॉन्च किए गए एम2 चिपसेट वाले 13-इंच मैकबुक की जगह लेगा। एप्पल का दावा है कि 14-इंच मैकबुक प्रो एम1 चिपसेट के साथ मैकबुक प्रो की तुलना में 60% बेहतर पर्फोमन्स ऑफर करता है।

First published on: Oct 31, 2023 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें